छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र में जुलाई माह में हुई २ लूट की घटनाओं में पुलिस ने ३ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया माल सहित नकदी बरामद की। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को ५ दिन की रिमांड पर लिया है। जिनसे अन्य घटनाओं का खुलासा हाने के आसार हैं।
जानकारी के अनुसार नंदलालपुर निवासी फरियादी नरेन्द्र अहिरवार 7 जुलाई २०23 को बाइक पर सवार होकर बमीठा से नंदलालपुरा जा रहा था, तभी राजनगर रोड रेलवे ब्रिज के नीचे गंज में रात करीब 10 बजे अज्ञात ३ बदमाशों ने रास्ता रोका और कट्टा अड़ाकर नकद 16 हजार 700 रुपए लूट लिए थे। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। वहीं दूसरे मामले में २१ जुलाई २०२३ को मोवाइल कंपनी में काम करने वाले फरियादी रविन्द्र सूरौठिया निवासी चंदला हाल निवास बमीठा को बमीठा से अपनी बाइक से मड़ला जाते समय रात करीब 12.45 बजे ४ अज्ञात बदमाशों ने चंदेल ढावा के पास रोककर मारपीट कर कट्टा अडाया और 4000 रुपए, मोबाइल, बाइक व अन्य सामान का बैग लूट कर लिया था। इस मामले में भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया।
जुलाई माह में थाना बमीठा में हुई इन लूट की घटनाओं को देखते थाना प्रभारी पीआर डाबर के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी व माल की तलाश के प्रयास किए। इस दौरान 31 लुलाई को स्वर्गेश्वर महादेव मंदिर पहडिय़ा के पास ग्राम राजगढ़ से मुखबिर सूचना पर
मुख्य आरोपी 19 वर्षीय निवासी सीलौन, सह आरोपी 19 वर्षीय निवासी चुरारन, सह आरोपी 21 वर्षीय निवासी बमारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिसपर आरोपियों ने लूट की घटना को करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपियों के कब्जे से घटना में नई बिना नम्बर की बाइक, २ देशी कट्टा, ३ जिंदा कारतूस, नकदी 7 हजार 200 रुपए, लूटा गया बैग, इलेक्ट्रोनिक सामान जप्त किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से ५ दिवस का पुलिस रिमांड प्राप्त किया। आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। इन आरोपियों से अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बमीठा पीआर डाबर, विश्वनाथ सिंह यादव, अशोक शर्मा, रामरूप पाठक, कमलेश द्विवेदी, हरिराम वर्मा, नवीन चौरसिया, हरिप्रकाश गर्ग, रामबहादुर, नीकेश यादव, अमित, धर्मेन्द्र, ब्रजबिहारी सहित साईबर सैल प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा, संदीप तोमर, किशोर रैकवार, धर्मराज पटेल, राहुल भदौरिया, विजय की अहम भूमिका रही।