छतरपुर. गुलगंज थाना क्षेत्र में हाइवे पर खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के कारण बाइक पर सवार अधेड़ की मौत हो गई है जबकि उसका साथी बुरी तरह घायल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम किशोरी लाल रजक उम्र 50 वर्ष निवासी अनगौर है। किशोरी लाल दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पिछले दिनों अनगौर में स्थित उसके घर में आग लग गई थी, जिस कारण से वह दिल्ली से अनगौर आया था। बीती शाम किसी काम से किशोरी अपने साथी कड़ोरी कुशवाहा के साथ गुलगंज गया था। गुलगंज से वापस अनगौर आते समय किशोरी लाल की बाइक रास्ते में खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई और किशोरी लाल की मौत हो गई। उसका साथी कड़ोरी बुरी तरह घायल हुआ है और उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। रविवार को मृतक किशोरी लाल के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।