
Black Monday Five deaths in a dozen road accidents
छतरपुर। एक दर्जन सड़क हादसों में जहां छह की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया है। जहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दोनों लोगों को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना महाराजपुर थाना के पंचमनगर के पास की है जहां बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कूचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना थाना सिविल लाइन के अंतर्गत गोड़ा की है जहां पर बाइक से जा रही महिला पर मवेशी की टक्कर से घायल हो गई। जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चौथी घटना थाना किशनगढ़ के राईपुरा की है जहां पर बाइक से जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पाचवी घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत धमौरा के पास की है जहां पर तीन बाइक सवार युवक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे एक का सीना फट गया तो दूसरे का पैर कट गया। जिन्हें तत्काल १०८ एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल एक मरीज को झांसी रेफर किया है। वहीं अस्पताल में अवकाश होने के कारण दूसरे मरीज को इलाज न मिल जाने से प्राइवेट नसिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
केस ०१
कार ने बाइक में मारी टक्कर, ४० फीट दूर फिका, रास्ते में मौत
थाना किशनगढ़ के अंतर्गत ग्राम राईपुरा निवासी मुन्ना लखेरा (५०) पिता रामसहाय लखेरा सोमवार को घर से निकलने के दौरान वह बस स्टैण्ड पर मंदिर में दर्शन करने के लिए बाइक को मोडऩे के दौरान तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह ४० फीट दूर फिक गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक भाग गया। घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा था कि वह प्रतिदिन घर से निकलने के दौरान इस मंदिर में दर्शन करके ही बाहर निकलता था। लेकिन सोमवार को दर्शन के लिए वह जैसे ही मंदिर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस ०२
बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
महाराजपुर-नैगुंवा रोड पर रविवार की शाम एक बाइक ने दूसरी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे थाना चंदला निवासी पंचमनगर निवासी अनिल (२५) पिता रामनाथ पटेल की मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए लाया गया। जहां पुलिस ने पंचनामा बनाकर बाइक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
केस ०३
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत
जैसे ही बस चालक ने बाइक से जा रहे दो लोगों को रौंदा दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चंदला थाना अंतर्गत डिग्री कॉलेज के सामने राजेश ट्रांसपोर्ट कंपनी बस क्र. एमपी १९पी ०२७५ ने दो बाइक सवारों को सोमवार की शाम रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल पहुंचाया गया है क्योंकि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।
केस ०४
बाइक को मवेशी ने मारी टक्कर, महिला की मौत
सोमवार को थाना सिविल लाइन के अंतर्गत गोड़ा निवासी शंाति बाल्मीक (३५) पिता रामकिशन शादी समारोह में अपने पुत्र सुरेश बाल्मीक के साथ जा रही थी। तभी रास्ते में मवेशी ने बाइक पर हमला बोल दिया। जिससे बाइक में बैठा पुत्र तो बच गया। लेकिन उसकी मां शांति को गंभीर चोटे आ गई। जिससे उसकी अस्पताल लाते समय दर्दनाक मौत हो गई।
केस ०५
बाइक रेंलिग से टकराने से तीन घायल, एक झांसी रेफर
सोमवार की सुबह ११ बजे शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की बाइक धमौरा के पास रास्ते के बगल में लगी रेलिंग से टकरा गई। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना अंतर्गत इमलिया निवासी जीतू अहिरवार (२४) पिता प्रयागीलाल अहिरवार, राजेश अहिरवार (२६), विनोद अहिरवार (२२) तीनों जटाशंकर से इमलिया लौटने के दौरान धमौरा के पास रेलिंग से बाइक टकरा गई। जिससे तीनों घायल हो गए। घायलों को १०८ एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। हादसे में राजेश अहिरवार का पैर कट गया वहीं जीतू की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
केस ०६
चार अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन घायल
वहीं नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुकवा निवासी गिधी (१०) पिता महेश अहिरवार अज्ञात बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्तलाया लाया गया। गढ़ीमलहरा थाना के निवासरी निवासी प्रेम कुमार (३०) पिता चिरोजीलाल कुशवाहा की बाइक फिसल जाने से घायल हो गए। तीसरी घटना तीरर्थ राम (२५) पिता छोटेलाल अहिरवार सहित कई लोग सड़क हादसे में गिरकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज ट्रामा वार्ड में चल रहा है।
Published on:
01 May 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
