20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गली-गली बिक रहे बोतल बंद पेट्रोल में की जा रही मिलावट

विक्रेता अपने घर में ही कर रहे असुरक्षित की स्टोरेज, बन रही अनहोनी की आशंकाएं, जानकारी और शिकायतों के बाद भी कार्रवाई करने जिम्मेदार कर रहे टाल मटोल

2 min read
Google source verification
दुकानों में बाहर रखीं पेट्रोल की बोतलें

दुकानों में बाहर रखीं पेट्रोल की बोतलें

छतरपुर. शहर में वैध पेट्रोल पंप के अलावा कई छोटी बड़ी दुकानों पर अवैध तरीके से पेट्रोल बेचा जा रहा है। ये पेट्रोल बोतल में भरकर दुकानों के सामने लटका दी जाती है। वाहन चालक बाहर पेट्रोल की बोतल देखकर शराब भरवाने पहुंच जाते हैं। पेट्रोल के इस अवैध कारोबार पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इसकी शिकायत और जानकारी मिलने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

शहर में किराने से लेकर ऑटो पाट्र्स की दुकानों, गुमटियों पर पेट्रोल खुलेआम बिक रहा है। मिलावटी पेट्रोल से गाड़ी के इंजन खराब होने की भी संभावना होती है। इन दुकानदारों द्वारा पेट्रोल पंपों से पेट्रोल की खरीददारी कर उन्हें छोटे-छोटे बोतलों में भर कर रखा जाता है। मुनाफा अधिक कमाने के लिए पेट्रोल में मिलावट भी किया जाता है। रास्ते में अचानक पेट्रोल खत्म हो जाने की मजबूरी में बाइक सवारों को इन दुकानदारों से पेट्रोल खरीदने की मजबूरी का बखूबी फायदा उठा पेट्रोल के इन खुदरा विक्रेताओं के द्वारा अधिक मूल्य लेकर भी मिलावटी पेट्रोल दिया जाता है। जिससे वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान के साथ ही बाइक के इंजन के चौपट होने का खतरा भी मोल लेना पड़ रहा है। शहर के पुलिस लाइन पंप के सामने सटई रोड में मंदिर के पास, पन्ना रोड स्टेशन के पास, पठापुर रोड में आधा दर्जन दुकानों में, देरी रोड़ की आधा दर्जन से अधिक दुकानों में, महोबा रोड आरटीओ कार्यालय में पास सहित हर गांव व चौक चौराहों पर पेट्रोल की अवैध ढंग से बिक्री की जा रही है। सड़क किनारे बोतलों में बिक रहे पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का रख रखाव भी उचित नहीं है। इस बिक्री को होते देख प्रशासन के अधिकारी भी आंख मूंद लेते हैं। जिससे बाइक सवारों को आर्थिक नुकसान के साथ ही पेट्रोल के स्टोरेज से आगजनी की घटना के होने का खतरा भी बना रहता है। प्रशासन की उदासीनता से मानकों के विपरीत हो रही पेट्रोल की बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रहा है।

११० से १२० रुपए लीटर बेचते हैं पेट्रोलपेट्रोल पंप पर जहां ११० रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के दाम हैं। वहीं सड़क किनारे गुमटियों पर ११० से १२० रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेच रहे हैं। बाहर से आने जाने वाले लोगों को पेट्रोल पंप की जानकारी न होने के कारण मजबूरी में इन दुकानदारों से महंगे दाम पर पेट्रोल खरीदना पड़ता है। या फिर मिलावटी तेल होने पर उसी दाम पर बेचा जाता है।

तस्करी से धंधेबाजों को मिल रहा फायदा

यूपी से एमपी में शराब तस्करी तो आम बात हो गई है। लेकिन अब डीजल और पेट्रोल की तस्करी भी बेरोजगारी के दौर में अच्छा कारोबार बन गया है। कम लागत में बेहतर मुनाफा हो रहा है। डीजल व पेट्रोल के ब्लैक कारोबारी बताते है कि हमारे यहां से महोबा जिले का क्षेत्र काफी नजदीक पड़ता है। वहां पर पेट्रोल में 1०-१२ रुपए प्रति लीटर पर बचत होता है। ऐसे में दुकानदार भारी मात्रा में यूपी क्षेत्र के पंपों से पेट्रोल लाते हैं और अपने घरों में भंडार कर बोतलों में बेचते हैं।

इनका कहना हैहम इसकी जानकारी एकत्र करते हैं, जहां-जहां पर भी दुकानों में पेट्रोल बिक रहा है वहां पर कार्रवाई की जाएगी।

सीताराम कोठारे, जिला आपूर्ति अधिकारी