21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीआरसीसी ने डेरा पहाड़ी हेड मास्टर सहित स्टाफ को थमाया नोटिस

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे 5 शिक्षक, नहीं दे सके सामान्य जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे 5 शिक्षक

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे 5 शिक्षक

छतरपुर। कलेक्टर बंगला के सामने महज 50 मीटर दूर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला डेरा पहाड़ी का विकासखंड श्रोत समन्वयक ने गत 9 फरवरी को औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 15 शिक्षकों में से 5 शिक्षक गायब मिले थे। बीआरसीसी ने प्रधानाध्यापक सहित समूचे स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिन के भीतर जवाब न देने एवं जवाब संतोषजनक न होने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

जानकारी के मुताबिक गत 9 फरवरी को बीआरसीसी छतरपुर एसएन पटेल ने शासकीय माध्यमिक शाला डेरा पहाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 15 शिक्षकों में से 10 शिक्षक उपस्थित मिले थे। बच्चों की उपस्थिति कम होने के साथ-साथ बच्चों में सामान्य जानकारी और शिक्षकों में भी सामान्य जानकारी का आभाव रहा। बीआरसीसी ने हेड मास्टर सहित पूरे स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन का समय दिया है।

जिले के कई ऐसे स्कूल हैं जो शिक्षकविहीन हैं लेकिन जिला मुख्यालय में अपने पद और संपर्कों का फायदा उठाकर शिक्षक शिक्षा का अधिकार अधिनियम को दरकिनार कर पदस्थ हैं। डेरा पहाड़ी में कक्षा 1 से 8 तक 290 विद्यार्थी पंजीकृत हैं इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 15 शिक्षक पदस्थ हैं। आरटीई के अनुसार कुल 8 शिक्षकों को ही इस विद्यालय में पदस्थ होना चाहिए। कई शिक्षक ऐसे हैं जो 1990 से इसी संस्था में कार्य कर रहे हैं। पिछले 20 से 32 वर्षों से इसी संस्था में कुछ शिक्षक पदस्थ है। जबकि जिले के ग्रामीण अंचल के स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक तक नहीं है। कई स्कूलों में विषय शिक्षक तक नहीं है। जबकि जिला मुख्यालय पर एक स्कूल में तय मानक से दोगुना शिक्षक हैं।