23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेठ ने दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत, दूसरी गंभीर, पारिवारिक विवाद बना कारण

कल्लू पाल नामक व्यक्ति ने घर के बाहर बैठी अपनी दो बहुओं पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को तत्काल लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. एसएस चौहान ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया।

2 min read
Google source verification
family member

बिलखते परिजन

चंदला थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौंन चौकी के तहत आने वाले देवरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक बहू की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है।

घटना शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है, जब कल्लू पाल नामक व्यक्ति ने घर के बाहर बैठी अपनी दो बहुओं पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को तत्काल लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. एसएस चौहान ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया।

मृत महिला छह माह की गर्भवती थी

मृतका की पहचान अनीता पाल पति अखिलेश पाल (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छह माह की गर्भवती बताई जा रही थी। वहीं घायल महिला का नाम संतोषी पाल पति राजाराम पाल (उम्र 25 वर्ष) है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पारिवारिक बंटवारे से उपजा विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला चार भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से चले आ रहे घरेलू विवाद का है। परिवार में आपसी सामंजस्य की कमी और लगातार चल रही कलह के चलते झगड़े की स्थिति बनी रहती थी, जो अंततः इस हिंसक घटना में बदल गई।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही चंदला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कल्लू पाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है और पुलिस हर पहलू से घटना की तफ्तीश कर रही है।घटना के बाद शव को लवकुशनगर अस्पताल में डॉक्टर एसपी शाक्यवार द्वारा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरे गांव में घटना के बाद शोक और दहशत का माहौल है।