15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, अब पीड़ित की बहन ने लिया बड़ा एक्शन

- बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटा- लात - घूसों से पीटते हुए किया वीडियो वायरल- कुछ दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो- बहन ने थाने में दिया शिकायती आवेदन

2 min read
Google source verification
News

बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, अब पीड़ित की बहन ने लिया बड़ा एक्शन

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले चंदला कस्बे में हुई मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं, युवक लोगों से बचाने की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि, जिस शख्स के साथ मारपीट की गई, उसका नाम मोनू भूर्जी है। मामले में अब पीड़ित मोनू की शिक्षिका बहन ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है।


बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कुछ दिनों पुराना है। इसमें मोनू भुर्जी को 5 - 6 लोग पकड़कर लात -घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं इस मामले में चंदला पुलिस का कहना है कि, मार खाने वाला मोनू भुर्जी आदतन अपराधी है, उस पर पहले से 18 मामले दर्ज है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में ये बात भी सामने आई है कि, जहां मोनू की पिटाई हुई है, वहां भी वो कट्टा लहराकर दहशत फैला रहा था।

यह भी पढ़ें- महाकाल के दर पर दलाली : भस्म आरती और गर्भगृह में दर्शन के नाम पर ठगे हजारों रुपए, कथित पंडित फरार


बहन ने दर्ज कराई शिकायत

इधर, मोनू की बहन रेखा भूर्जी ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। शिकायती आवेदन में बहन ने कहा कि, वो स्कूल से घर आ रही थीं, तभी उनकी लूना गाड़ी खराब हो गई। इसपर उसने अपने भाई हिरदेश उर्फ मोनू भूर्जी को फोन करके बुलाया। लेकिन जैसे ही छोटा भाई धर्मेद्र के घर के सामने से गुजरा तो धर्मेंद्र यादव, उसका लड़का सन्नी यादव, अंकित यादव और भाई चंद्रजीत यादव, मोहित और रोहित यादव ने उसको पकड़कर लाठी - डंडों से बेरहमी के साथ पीटने लगे।

यह भी पढ़ें- दो बाइकों के बीच आमने - सामने की जोरदार भिड़ंत, 2 युवकों की स्पॉट पर मौत, 1 गंभीर

रेखा ने बताया कि मैं जब पूर्व में शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय चंदला में पदस्थ थी, उसी दौरान शाला का नवीन निर्माण करा रही थी, तभी स्कूल की दिवार तोड़कर मुझे मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत मैंने 23 अगस्त 2020 को थाने में की थी, उसी समय से हमारे परिवार से ये लोग रंजिश रखते हैं। इन लोगों ने वार्ड नं 07 में स्थित विद्यालय की जमीन में अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर लिया है। रेखा ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।