
छतरपुर. छतरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे के कर्मों की सजा उसके पिता को दी गई। समाज के लोगों द्वारा दी गई हैवानियत भरी सजा से पिता इस कदर आहत हुआ कि फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हैरानी की बात तो ये है कि दो दिन तक पिता को बंधक बनाकर रखा गया लेकिन किसी भी ग्रामीण ने उसे छुड़ाने की कोशिश नहीं की और न ही पुलिस को सूचना दी उलटा तमाशबीन बने रहे। अब जब मामला सामने आया तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दो दिन तक बांधकर रखा, छूटते ही दी जान
मामला छतरपुर के चांदला के पंचमपुर गांव का है। जहां दो दिन तक एक शख्स को पेड़ से बांधकर रखा गया उसके साथ मारपीट की गई। जिस शख्स के साथ ये हैवानियत हुई उसका नाम ऊधा अहिरवार बताया गया है। ऊधा बिला गांव का रहने वाला था। उसे 2 मार्च को पंचमपुर गाव के रहने वाले अहिरवार समाज के लोग घर से पकड़कर लाए थे। ऊधा की पत्नी को जब पति को बंधक बनाए जाने का पता चला तो वो भी पंचमपुर गांव पहुंची। पति पर जुल्म कर रहे लोगों के हाथ पैर जोड़े, काफी मन्नतें की लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। दो दिन बाद जब ऊधा सिंह को समाज के लोगों ने छोड़ा तो वो पत्नी के साथ घर पहुंचा और बेईज्जती से आहत होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
देखें वीडियो-
पिता को दी बेटे की करनी की सजा
आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जिसके कारण ऊधा अहिरवार को दो दिनों तक बांधकर उसके साथ मारपीट की गई। तो चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं दरअसल ऊधा अहिरवार का बेटा समाज की ही एक लड़की को भगाकर ले गया है। इसके बाद लड़की पक्ष ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए लड़के के पिता को बंधक बना लिया। उसे बंधक बनाकर दो दिन तक मारपीट की । मृतक ऊधा अहिरवार की पत्नी सावित्री ने बताया कि दो दिन तक मारपीट किए जाने के बाद जब पति ऊधा अहिरवार को लेकर वो घर पहुंची तो घर के बाहर ही छोड़कर शौच के लिए चली गई थी लेकिन जब वापस लौटी तो देखा कि 8-9 लोग घर से बाहर निकल रहे थे और उन्हीं ने मेरे पति को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाया है। वहीं अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो-
Published on:
14 Mar 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
