20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

बड़ामलहरा में हुई घटना

Google source verification


छतरपुर. बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई है, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा निवासी रामकिशोर पुत्र महेश यादव उम्र 30 वर्ष अपने साथी अरविंद करण पुत्र प्रकाश उम्र 28 वर्ष और गोलू पुत्र बाबूलाल सेन उम्र 27 वर्ष के साथ पेट्रोल पंप से अपने घर की ओर जा रहा था तभी बस स्टैंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने रामकिशोर की बाइक को टक्कर मार दी। बताया गया है कि घटना के वक्त कार का चालक रामेश्वर सोनी शराब के नशे में धुत्त था।
घायलों को 1 घंटे तक नहीं मिला इलाज
मृतक रामकिशोर के परिजन भूपेंद्र यादव ने बताया कि घटना में तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे और उन्हें तत्काल ही बड़ामलहरा अस्पताल ले जाया गया था लेकिन अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं के चलते करीब 1 घंटे तक घायलों को उपचार नहीं मिल सका। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में रामकिशोर और अरविंद करण ने दम तोड़ दिया। तीसरे घायल गोलू सेन का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया।