छतरपुर. पुलिस ने परमिट लाइसेंस खत्म होने के बाद परिवहन की जा रही 42 लाख रुपए कीमत की बीयर जब्त की है। कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रुटीन ट्रैफिक जांच के दौरान ट्रक क्रमांक केए 01 सी 0463 को पुलिस कर्मचारियों ने रोका तो ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा और जांच की तो पाया कि ट्रक में 1600 पेटी बीयर लोड है। जो परमिट लाइसेंस के हिसाब से सुबह 8 बजे तक छतरपुर पहुंच जानी चाहिए थी। लेकिन सुबह 10.30 बजे के बाद ट्रक छतरपुर पहुंचा। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। वहीं, आबकारी विभाग को भी अवैध बीयर के संबंध में जानकारी दी गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।