
चंदला इलाके में ओलावृष्टि
छतरपुर. साइक्लोनिकल सर्कुलेशन के चलते प्रदेश के साथ जिले के मौसम में भी परिवर्तन आया है। सोमवार-मंगलवार की रात नौगांव, महाराजपुर, लवकुशनगर, गौरिहार व चंदला इलाके के कई गावों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से फसल खराब हुई है। खासतौर पर सरसों, गेहूं की फसल का ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने 15 फरवरी तक जिले में गरज चमक के साथ कहीं कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है।
रात 1 से 2.15 के बीच बारिश के साथ गिरे ओला
लवकुशनगर जनपद इलाके के बम्होरीपुरवा, शाहपुर, बेड़ी, जनकपुर गांव में देर रात १ बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इससे गेहूं, सरसों की फसल खेत में ही बिछ गई है। वहीं, गौरिहार और चंदला इलाके में रात 2 बजे के बाद बारिश के साथ ओले गिरने से फ सल प्रभावित हुई है। इसके अलावा नौगांव ब्लॉक के झींझन समेत आसपास के गांव में देर रात ओलावृष्टि हुई है। महाराजपुर इलाके में भी बारिश व ओलावृष्टि से चना, मसूर, मटर, सरसों आदि फसलों को भारी क्षति पहुंची है। कहीं-कहीं तो मटर की फसल पक चुकी थी जिसे किसानों ने काटना भी शुरू कर दिया था लेकिन अचानक हुई ओलावृष्टि से मटर के दाने जमीजोद हो गए।
राजस्व अधिकारियों ने किया आंकलन
ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आकलन के लिए एसडीएम देवेंद्र चौधरी व तहसीलदार आकाश नीरज ने दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा किया और फसलों के हुए नुकसान का मौके पर जाकर आंकलन किया। एसडीएम देवेंद्र चौधरी ने बताया कि सभी हल्का पटवारियों व राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह खेत खेत जाकर नुकसान का सर्वे करें। जिन गांवों का दौरा किया गया उसमें नीबीखेड़ा, किवटी, घटरा, महेबा, कुर्मिनपुर, कौथेहा दादूताल, निघवापुखरी, सरवई आदि हैं। बता दे कि सरवई सहित केन तरहटी के गांव गौहानी, गोयरा, बरीखेड़ा, बारबन्द, धुरारा, चुकेहटा, ठकुराइनपुरवा सहित आस पास के गांव दूल्हादेव, रानीखेड़ा, खामिनखेड़ा, खड़ेही, बरहा, घूर, मनुरिया, चितहरी, नदौता, खड़ेहा आदि गांव शामिल हैं।
ये बोले किसान
किसान दादू मिश्रा ने बताया ओलावृष्टि से 50 फीसदी फसल चौपट हो गई है। किसान अब्दुल रहमान ने सरवई क्षेत्र के अजीतपुर महेबा, बसराही, रानीखेड़ा, कौथेहा मैं भारी-भारी ओले गिरे है। दुर्गेेश पांडे ने बताया गोयरा, बारबंद, हाजीपुर, महुआ कछार, बारीखेड़ा, बसराही, ठकुराइनपुरवा समेत आसपास के गांवों में फसल चौपट हो गई है। राजेश सोनी व विजय वर्मा ने ओले गिरने से फसल चौपट हो गई है। किसान रामनारायण पटेल, राजू पाल, राधे अनुरागी, बिहारी राजपूत, शिवचरण पटेल, जहूर खान,शेरखान तौफीक खान ने सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है।
इस कारण मौसम में आया बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण गुजरात और आसपास के इलाकों पर मौजूद है। साथ ही एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम के कुछ क्षेत्रों पर एक्टिव है। यही नहीं एक ट्रफ रेखा कर्नाटक से विदर्भ तक फैली हुई है। इसके प्रभाव से एक वेदर सिस्टम मराठवाड़ा और दक्षिण विदर्भ पर एक्टिव है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि विदर्भ पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है। एक ट्रफ लाइन भी एक्टिव है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में मौसम बदल गया है। बारिश और ओलावृष्टि देखी जा रही है।
किसानों को मुआवजा का ये है प्रावधान
राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) के तहत सिंचित फसल में 25 से 33 प्रतिशत नुकसान होने पर 9 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा निर्धारित है। यदि नुकसान 33 से 50 प्रतिशत तक है, प्रति हेक्टेयर 15 हजार रूपए, 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसानी होने पर 30 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर क्षतिपूर्ति मिलेगी। 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ से ज्यादा भूमिधारक किसानों के लिए सिंचित फसल में 25 से 33 प्रतिशत नुकसान होने पर 6500 रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा निर्धारित है। यदि नुकसानी 33 से 50 प्रतिशत तक है, प्रति हेक्टेयर 13 हजार 500 रूपए, 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसानी होने पर 27 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर क्षतिपूर्ति मिलेगी।
इनका कहना है
मौसम में बदलाव के चलते रात में कहीं कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। साइक्लोन के असर से जिले में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि की आशंका दो दिन तक बनी हुई है।
आरएस परिहार,प्रभारी, मौसम विज्ञान केंद्र, खजुराहो
देर रात कई इलाकों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है। हालात की तस्दीक करने राजस्व अमला गांवों में भेजा गया है। अगर नुकसान हुआ है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नम: शिवाय अरजरिया, अपर कलक्टर
चंदला विधानसभा इलाके के कई गांवों में देर रात बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। प्रशासनिक अमला को सर्वे का निर्देश दिया गया है। सर्वे कराकर सहायता राशि किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।
दिलीप अहिरवार, राज्यमंत्री
Published on:
14 Feb 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
