23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर शहर में 3 किलोमीटर का खतरनाक सफर, नजर हटते ही घट रही दुर्घटना

सड़क पर सरपट मारते वाहनों के सामने अचानक आ जाता हैं पुलिया का नाला, रोज टल रहे बड़े हादसे

3 min read
Google source verification
हाइवे पर शहर में 3 किलोमीटर का खतरनाक सफर, नजर हटते ही घट रही दुर्घटना

हाइवे पर शहर में 3 किलोमीटर का खतरनाक सफर, नजर हटते ही घट रही दुर्घटना

छतरपुर. पन्ना नाका से रेलवे स्टेशन के बीच कछुआ गति से चल रहा सड़क निर्माण कार्य अब लोगों की जान पर बनने लगा हैं। यहां सड़क चौड़ीकरण का काम तो चल रहा हैं, लेकिन पुलियों पर कोई काम नहीं हो सका हैं। ऐसे में करीब 3 किलोमीटर की इस रोड में 8 पुलिया राहगीरों को हर समय खतरे का संकेत दे रही हैं।


रीवा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर रोजाना सैकड़ों की तादाद में वाहन फर्राटा मार रहे हैं, लेकिन शहर से बीच 3 किलोमीटर में रोजाना कोई न कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच रहा हैं। कारण चौड़ी सड़क पर दौड़ते-दौड़ते अचानक पुलिया का गड्ढा सामने आ जाना हैं। अनेक बार हो इन पुलियों में वाहन घुसकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। यहां आसपास रहने वाले लोगों, दुकानदारों की मानें तो यहां साल भर से रोजाना पुलियों पर कोई न कोई दुर्घटना हो रही हैं।
पुलियों को बीच में छोडऩा सबसे खतरनाक
शहर के बीच 3 किलोमीटर के खतरनाक सफर का कारण बीच-बीच मेें सकरी पुलिया होना हैं। पन्ना नाका से रेलवे स्टेशन के बीच सड़क का चौड़ी करने लेयर तो डाली जा चुकी हैं, लेकिन चौड़े रोड के बीच-बीच में करीब 8 से 10 पुलियां भी मिलती हैं। इन पुलियों को नजरंदाज करना ही दुर्घटना का मुख्य कारण होता हैं। सड़क की एक पट्टी पुलिया पर न आते हुए सीधे नाला में वाहन को प्रवेश करा देती हैं। यहां रहने वाले आशीष असाटी ने बताया कि पुलिया में बाइक, जीप अनेक बार घुसकर दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं।

सड़क निर्माण की योजना पर नजर
नेशनल हाइवे के दोनों ओर सड़क को दस फीट तक चौड़ा करने की योजना है, इसके लिए नगरपालिका ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआाई)से चौड़ीकरण की लिखित परमीशन भी ली है। लेकिन न तो नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया न ही नगर पालिका ने चौड़ीकरण होने वाले मार्ग की पुलिया के चौड़ीकरण का ध्यान रखा है। सड़क चौड़ीकरण के बाद 20 फीट की रोड 40 फीट की जा रही है। लेकिन पुलिया 20 फीट की सड़क के मुताबिक है। ऐसे में नेशनल हाइवे की 40 फीट की रोड से तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के सामने सड़क पर अचानक पुलिया आने से हादसे की आशंका बनी हुई है।
सड़क पर इन पॉइंट पर हैं बड़े खतरे
पन्ना नाका के आगे रेडियो कॉलोनी के पहले और फिर कॉलोनी के बाद सड़क चौड़ीकरण के बाद पुलिया बिना चौड़ी किए छोड़ दी गई हैं। इसी तरह सिविल लाइन थाना व वेयर हाउस के बीच भी सड़क पर पुलिया छोड़ दी गई है। इसके बाद छत्रसाल नगर के सामने और फिर ओम सांई राम होटल के बाद दो पुलिया बिना चौड़ी किए छोड़ दी गई हैं। 40 फीट चौड़ी सड़क पर 3 किलोमीटर में 5 जगह सड़क 40 फीट से अचानक 20 फीट की हो जा रही है। जिससे खासतौर पर बाहर से आने वाले या पहली बार शहर में आने वाले वाहन चालक हादसे का शिकार होते-होते बच जा रहे हैं। लेकिन आधी सड़क पर बनी ये पुलिया चौड़ी नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
वर्जन
सड़क और पुलिया निर्माण में हो रही देरी को देखते हुए ठेकेदार को तलब किया गया हैं। पुलियों के पास सूचना बोर्ड लगवाए गए हैं, जिससे दुर्घटना न हों। कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए जाएंगे।
अरुण पटेरिया, सीएमओ नगर पालिका