21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की महिला क्रिकेट टीम में छतरपुर की क्रांति

- आदिवासी परिवार की बेटी ने गाड़े सफलता के झण्डे

2 min read
Google source verification
Chhatarpur,Chhatarpur

Chhatarpur,Chhatarpur

छतरपुर। जिले के एक सामान्य आदिवासी परिवार में 6 भाई-बहिनों के बीच जन्मी 16 साल की बेटी क्रांति गौड़ ने मप्र महिला क्रिकेट में ऊंची छलांग लगाई है। क्रांति गौड़ को अपने शानदार खेल के कारण एमपी की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है। उसने एमपी की टीम में खेलते हुए पिछले दिनों बड़ौदा में आयोजित एक राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरे छतरपुर का नाम गौरवान्वित किया है। क्रांति की सफलता पर उसके कोच राजीव बिल्थरे, बेटी पटेल सहित डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय चौरसिया ने खुशी जाहिर की है।
इस तरह शुरू हुई थी क्रांति की यात्रा :
क्रांति गौड़ के कोच राजीव बिल्थरे बताते हैं कि क्रांति मूलत: घुवारा की रहने वाली है। उसके पिता मुन्ना सिंह पुलिस में आरक्षक हैं। लगभग दो साल पहले उन्होंने एक टूर्नामेंट के दौरान टीकमगढ़ जिले के चंदेरा में क्रांति को खेलते हुए देखा था। उसके खेल से प्रभावित होकर उन्होंने क्रांति को कोचिंग की सलाह दी और उसके पिता से बात की। क्रांति के पिता ने उसे खेलने की अनुमति दे दी और वह छतरपुर में रहकर सांईं क्रिकेट एकेडमी की कोचिंग संस्था से जुड़ गई। खेलते-खेलते क्रांति ने पिछले वर्ष एमपीसीए के अंतर्गत होने वाले डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और यहां पर दो शतक लगाने के कारण उसका चयन मप्र की अंडर 16 क्रिकेट टीम में हो गया। तेज गेंदबाज और सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरने वाली क्रांति ने भोपाल में अंडर 16 क्रिकेट टीम से जुड़कर कुछ ही दिन गुजारे की चयनकर्ताओं को उसमें क्रिकेट की जबर्दस्त संभावनाएं दिखीं तो उसकी उम्र को नजर अंदाज कर उसे अंडर 19 टीम में ले लिया गया। आज क्रांति एमपी की अंडर 19 क्रिकेट महिला टीम का हिस्सा है। अब उसे एमपीसीए के द्वारा ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। फिलहाल क्रांति छतरपुर में रहकर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन और सांईं स्पोर्ट्स एकेडमी के सहयोग से दोनों टाइम क्रिकेट के अभ्यास में जुटी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब छतरपुर की कोई महिला खिलाड़ी मप्र की टीम में चुनी गई है। क्रांति की यह सफलता उसे राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक बढऩे की प्रेरणा दे रही है।
अन्य बेटियां भी हो रहीं तैयार :
छतरपुर में क्रांति जैसी कई बेटियां हैं जो क्रिकेट के बल्ले से अपनी किस्मत लिखने के लिए दिन-रात मैदान पर पसीना बहा रही हैं। डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन और सांई स्पोर्ट्स एकेडमी के सहयोग से छतरपुर में सुषमा विश्वकर्मा, गुडिय़ा नायक, ज्योति अहिरवार, रीना पटेल, शिवी यादव, पावित्री अहिरवार, दामिनी अहिरवार, अनीता वर्मा, कविता राय, स्वाति जैन, आकांक्षा सिंह, मान्या बिल्थरे, संध्या वर्मा, भारती वर्मा, खुशबू श्रीवास, वंदना पटेल, वेदांशी सिंह प्रतिदिन सरस्वती स्कूल के मैदान में अभ्यास कर रही हैं।