
इलेक्ट्रिक साइकिल
छतरपुर. प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती और तमाम मुश्किलों के बाद भी निखर कर सामने आती है। ऐसा ही मामला सामने आया है छतरपुर में, जहां रहने वाले 20 साल के एक युवक ने ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है जो बड़े-बड़े ब्रांडों की इलेक्ट्रिक साइकिल को टक्कर दे सकती है। हैरानी की बात तो ये है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल को बनाने में महज 20 हजार रुपए का खर्च आया है। इसके पहले आदित्य बिना तार के बिजली सप्लाई का मॉडल बनाकर पहली बार सुर्खियों में आए थे। जिसके बाद उन्हें शहर के न्यूटन नाम से जाना जाने लगा है।
एक महीने में बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल
छतरपुर की कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाले 20 साल के आदित्य शिवहरे को यूं ही शहर के लोग 'छतरपुर का न्यूटन' नहीं कहते हैं। ये बात उन्होंने साबित करके दिखाई है। साइंस क स्टूडेंट आदित्य ने एक महीने की कड़ी मेहनत और लगन के बाद एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। आदित्य की बनाई गई इलेक्ट्रिक साइकिल भारतीय बाजार में मिलने वाली बड़े-बड़े ब्रांड को टक्कर देने वाली है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को महज 20 हजार रुपए के खर्च में आदित्य ने बनाकर तैयार किया है और इसकी खासियत ये है कि ये एक चार्ज में 30 किमी. तक चल सकती है। आदित्य का दावा है कि उनकी साइकिल को चलाने में महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च आएगा।
30-60 हजार रुपए तक आती है इलेक्ट्रिक साइकिल
आदित्य ने महज 20 हजार रुपए में इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार की है वहीं अगर बाजार में मिलने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक साइकिलों की बात की जाए तो इनकी कीमत करीब 30 हजार रुपए से शुरु होकर 60 हजार रुपए तक होती है। आदित्य का कहना है कि अब उनका लक्ष्य अपने सपनों की इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के लिए सरकार से मदद मांगना है ताकि ये सडक़ों पर चले और लोगों की मदद हो सके।
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली थी तारीफ
आदित्य शिवहरे तनय केसी शिवहरे ने बिना तार विद्युत सप्लाई करने वाले साइंस प्रोजेक्ट का निर्माण भी किया है। शहर के छात्र के इस अविष्कार की खबर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय तक पहुंची तो बिजली कंपनी के अधिकारियों को मॉडल देखने भेजा गया। बिजली कंपनी के अधिकारियों की सलाह के बाद छात्र ने अपने मॉडल की क्षमता दो गुना कर ली है। पहले ये मॉडल 10 मीटर तक ही बिना तार के बिजली ट्रांसफर करता था, अब 20 मीटर तक की क्षमता विकसित कर ली गई है।
Published on:
29 Feb 2024 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
