छतरपुर।नौगांव में नेहा गुप्ता आत्महत्या मामले में पुलिस ने युवती को प्रताडि़त करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने युवती को बदनाम करने की धमकी दी थी,जिससे डरकर उसने आत्महत्या कर ली।
नौगांव एसडीओपी हेमंत सिसौदिया ने बताया कि उप्र के महोबा जिले के अजनर निवासी परमानंद गुप्ता की बेटी नेहा (19) नौगांव में किराए से रहती थी। 9-10 अप्रैल की दरम्यानी रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
आत्महत्या से पहले नेहा ने दीवार पर मार्कर से सुसाइड नोट लिखा था,जिसमें उसने पड़ोस में रहने वाले सृजन दीक्षित पर छेडख़ानी का आरोप लगाया था। घटना के दिन से आरोपी फरार था। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को दिए बयान में आरोपी सृजन ने कहा कि बीएससी कर रही नेहा से उसका प्रेम प्रसंग था। 9 अप्रैल की शाम को नेहा ने अपने सहपाठी मयंक तिवारी से लंबी बात की। इस पर सृजन को आपत्ति हुई। उसने नेहा को पांच-छह बार फोन कर बदनाम करने की धमकी दी। इससे नेहा डर गई और उसने उसी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।