
भाभी के साथ नाचते हुए देवर ने लहराया कट्टा (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Chhatarpur Viral Video: छतरपुर जिले के चंदला कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान कट्टा लहराते हुए नाचने वाला युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है। यह वही युवक है जिसका कट्टा हाथ में लेकर भाभी के साथ नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और उसकी तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम सलैया निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र महेश यादव हाल ही में एक समारोह में अपनी भाभी के साथ डांस कर रहा था। डांस के दौरान उसने हाथ में कट्टा लेकर लहराया, किसी ने यह नजारा मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो देखते ही यह खबर फैल गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सरवई रोड पर मैरिज गार्डन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ मौजूद है। चंदला थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध की घेराबंदी की। तलाशी लेने पर युवक की पहचान चंद्रपाल उर्फ चंदू यादव के रूप में हुई और उसके पास से 12 बोर का देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आयुध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी बताते हैं कि समारोह में हथियार लहराने का जो वीडियो सामने आया था, उसकी भी जांच की जा रही है और यदि उसमें कोई अन्य व्यक्ति भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
23 Jul 2025 03:52 pm
Published on:
23 Jul 2025 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
