
Chhatrapurs cast performs Mahabali Chhatrasal Drama in Delhi
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल के जीवन पर आधारित नाटक महाबली छत्रसाल का मंचन दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब स्थित मावलंकर ऑडिटोरियम में किया गया। महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान के तत्वावधान में छतरपुर के 30 से अधिक कलाकारों की टीम ने शिवेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में जब इस नाटक का मंचन किया तो यहां का मावलंकर ऑडिटोरियम महाराजा छत्रसाल के जयकारों से गूंज उठा। नाटक में जहां बुंदेली इतिहास की झलक दिखी तो वहीं महाराजा छत्रसाल की वीरता और शौर्य भी नजर आया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि रहे। जबकि अध्यक्षता प्राणनाथ संप्रदाय के धर्मगुरु डॉ. दिनेश एम पंडित ने की। कार्यक्रम के पूर्व महाराजा छत्रसाल के जीवन पर लिखी गई पुस्तक अजेय योद्धा का विमोचन किया गया। इस अवसर पर धर्म गुरु ? डॉ. दिनेश एम पंडित ने कहा कि इस नाट्य मंचन से एक बार फिर गुरु प्राणनाथ एवं उनके शिष्य महाराजा छत्रसाल की श्रेष्ठ गुरु-शिष्य परंपरा का दर्शन हुआ है। अन्य अतिथियों ने भी महाराजा छत्रसाल के जीवन पर प्रकाश डाला। महाराजा छत्रसाल के जीवन पर आधारित इस नाटक में महाराजा छत्रसाल की भूमिका में रंगकर्मी अंकुर यादव ने शानदार अभिनय किया तो वहीं बाल छत्रसाल के रूप में नपाध्यक्ष अर्चना सिंह के पुत्र जयादित्य सिंह रहे। प्राणनाथ की भूमिका में वीरेंद्र खरे अकेला, शिवाजी और बाजीराव की भूमिका में राहुल नामदेव, औरंगजेब की भूमिका में देवेंद्र कुशवाहा, महाराजा चंपतराव की भूमिका में रामकृपाल यादव, खबास की भूमिका में सुभाष अहिरवार, महाबली तेली की भूमिका में आशीष खरे रहे।अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सर्वेश खरे, मानस गुप्ता, प्रियंका सैनी, नितिन रैकवार, मुकेश रजक आदि रहे। नाटक में जहां बुंदेली इतिहास की झलक दिखी तो वहीं महाराजा छत्रसाल की वीरता और शौर्य भी नजर आया।
अमित शाह ने दिया मुहिम को समर्थन
महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान द्वारा जिले के मऊसहानियां में महाराजा छत्रसाल की ५२ फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित कर देश भर में उनके जीवन दर्शन को पहुंचाया जा रहा है ताकि युवाओं को उनसे प्रेरणा मिल सके। संस्थान की इस मुहिम को देश भर के विभिन्न वर्गों और खास लोगों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। बीते दिवस संस्थान के सदस्यों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें इस विराट कार्य की जानकारी दी तो उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए सहयोग का कूपन क्रय करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से इस मुहिम का समर्थन किया है। ट्विटर पर उन्होंने कहा कि महाराजा छत्रसाल प्रेरणादायी वीर शासक रहे हैं। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कूपन क्रय करते हुए इस अभियान का समर्थन किया और शुभकामनाएं दीं।
Published on:
19 Dec 2017 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
