
Chhatrasal University Maharaja College
छतरपुर। स्वशासी महाराजा कॉलेज में विभिन्न कक्षाओं में पढऩे वाले हजारों नियमित छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अटकाकर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। महाराजा कॉलेज, छतरपुर के स्वशासी परीक्षा विभाग ने विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के परीक्षा परिणाम रिजल्ट जांच समिति से पूरी सावधानी से चेक कराने एवं प्राचार्य के हस्ताक्षर होने के बाद करीब दो हफ्ते पहले छतरपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एलएस सोलंकी के पास रिजल्ट पर उनके दस्तखत के लिए भेज दिए थे। लेकिन प्राचार्य, स्वशासी परीक्षा विभाग एवं छात्र संघ पदाधिकारियों व छात्रों के बार- बार अनुरोध के बाद भी रिजल्ट पर अपने हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे हैं। इससे एक ओर विद्यार्थी पीजी कक्षाओं, बीएड जैसे कई प्रोफेशनल कोर्सेस में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं तो दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षा के फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं।
छतरपुर विश्वविद्यालय के इस लापरवाही और तानाशाहीपूर्ण रवैये के कारण विद्यार्थी अपना भविष्य अधर में देख रहे हैं और अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा है। जिले के सुदूर क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों गरीब विद्यार्थी अपना रिजल्ट पता करने बस किराया खर्च करके महाराजा कॉलेज आते हैं और रिजल्ट यूनिवर्सिटी द्वारा अटकाए जाने की जानकारी पाकर निराश होकर लौट जाते हैं। कॉलेज का स्टाफ भी छात्रों को रिजल्ट शीट पर रजिस्ट्रार के दस्तखत होने के बाद ही रिजल्ट घोषित होने की बात कह देता है, क्योंकि उन्हें भी साहब के असंभव से हो गए हस्ताक्षर कब होंगे, पता नहीं है।
विद्यार्थियों का कहना है कि जब महाराजा कॉलेज के रिजल्ट पर सागर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के दस्तखत होते थे तो कॉलेज से चेक करके भेजे गए रिजल्ट पर एक ही दिन में विश्वासपूर्वक हस्ताक्षर कर उसी दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जाता था। लेकिन अब छतरपुर यूनिवर्सिटी कॉलेज कैम्पस में ही मौजूद है, इसके बाद भी रिजल्ट पर रजिस्ट्रार के दस्तखत न हो पाना छतरपुर यूनिवर्सिटी की भर्राशाही को उजागर करता है,जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला है।
महाराजा कॉलेज छतरपुर के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने कुलपति डॉ. प्रियव्रत शुक्ल एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि उनका रिजल्ट तत्काल घोषित किया जाए, ताकि वे आगे की पढ़ाई और नौकरी के लिए समय रहते आवेदन कर सकें।
यह डिप्टी रजिस्ट्रार स्तर का मामला है :
रिजल्ट का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यह डिप्टी रजिस्ट्रार स्तर का मामला है। रिजल्ट रोकने का कोई कारण समझ में नहंी आता है। फिर भी मैं दिखवाता हूं।
Published on:
24 Jun 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
