
Chhatarpur
छतरपुर। छतरपुर की बेटी और मुंबई टीवी जगत की जानी-मानी बाल कलाकार माही सोनी मताधिकार को बढ़ावा देने के लिए चलाये जा रहे निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान का चेहरा होगी। माही को जिला प्रशासन की सिफारिश पर छतरपुर का स्वीप आईकॉन बनाया गया है। माही सोनी अपने चुलबुले अंदाज में लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और वोट के महत्व को समझने की अपील करती नजर आ रही हैं। निर्वाचन आयोग की बेवसाईट के साथ-साथ छतरपुर के तमाम सोशल प्लेटफार्म पर इन दिनों माही के वीडियो चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 31 अगस्त तक मतदाता सूची में अपडेशन के लिए जिला कलेक्टर रमेश भण्डारी द्वारा किए गए अभिनव प्रयासों की सराहना भोपाल में की गई है। बीते दिवस भोपाल आए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रदेश के सभी 51 कलेक्टरों की बैठक लेकर उनके द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान छतरपुर कलेक्टर रमेश भंडारी द्वारा अपने प्रयासों का प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसकी काफी सराहना की गई। गौरतलब है कि कलेक्टर रमेश भंडारी ने मतदाता सूची के अपडेशन सहित मताधिकार को बढ़ावा देने के लिए माही सोनी के वीडियो निर्माण, दूरदर्शन और आकाशवाणी पर इंटरव्यू जैसे नवाचार किए हैं। जिससे अपडेशन कार्य को नई गति मिली है। जिसकी सराहना की जा रही है।
माही का मुंबई तक का सफर
दो साल पहले जब माही चार साल की थी तब वह यूकेजी में पढ़ती थी। उसी समय इंदौर में सुपर डांसर का ऑडीशन था। तब माही को ऑडीशन दिलाने के लिए उसके पिता इंदौर ले गए थे। जहां उसका चयन कर लिया गया। इसके बाद सुपर डांसर की टीम का मुंबई से फोन आया कि माही का चयन हो गया है। इसके लिए मुंबई आना होगा। माही सुपर डांसर में टॉप टेन तक पहुंची थीं। कुछ ही दिनों के बाद रियालिटी शो सबसे बड़े कलाकार में भी माही को शामिल किया गया था। माही इस समय मुंबई में धारावाहिक सीरियल में काम कर रही हैं।
Published on:
30 Aug 2018 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
