25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महोबा के मोदी ग्राउंड में जनसभा को सीएम व केंद्रीय मंत्री ने किया संबोधित

3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं का सीएम व केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

2 min read
Google source verification
 बटन दबाकर 3500 करोड़ से अधिक दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया

बटन दबाकर 3500 करोड़ से अधिक दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया

विजय प्रताप सिंह / महोबा। आल्हा-ऊदल की नगरी वीरभूमि महोबा में सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 3500 करोड़ से अधिक 9 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास करते बुंदेलखंड वासियों को समर्पित कर दी। यह मंजर देख कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों की भीड़ ने खुशी से झूम उठी। इसके बाद मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को संबोधित किया और परियोजनाओं की उपलब्धियां बताईं।
शहर के मोदी ग्राउंड में सोमवार को कार्यक्रम व विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोटोकॉल के अनुसार निर्धारित समय से करीब आधा घंटे की देरी बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। उनके पहुंचते ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों की संख्या में समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने बटन दबाकर 3500 करोड़ से अधिक दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जबकि 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके बाद मंच को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड का विकास हो रहा है। जिसका लाभ बुंदेलखंड वासियों को मिल रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर मंचासीन सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सदन में कई बार कबरई से कानपुर सड़क के फोरलेन की मांग उठाई है। इसी तरह झांसी सांसद अनुराग शर्मा व चित्रकूट सांसद आरके पटेल ने भी मंच को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर मंच में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, महोबा सदर विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत, झांसी विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी आदि मौजूद रहे।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
- झांसी-खजुराहो खण्ड (उत्तर प्रदेश सीमा) का 4 लेन निर्माण
- झांसी-उरई खण्ड पर गुलारा गांव में वे-साइड अमेनिटी का विकास
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
- मध्य प्रदेश- उत्तर प्रदेश सीमा से कबरई खण्ड का 4 लेन निर्माण
- राष्ट्रीय राजमार्ग 27 व 44 के जंक्शन पर इंटरचेंज का निर्माण
- सूपा में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण
- किड़ारी में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण
- झांसी-कानपुर खण्ड के झांसी मेडिकल कॉलेज तिराहे के फ्लाईओवर का निर्माण
- खेराडा में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण
- झांसी-ललितपुर खण्ड के केलगुवां चौराहे पर अंडर पास व सर्विस रोड का निर्माण