छतरपुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 2 जून को छतरपुर में आयोजित किए जा रहे गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे। शहर के पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे साथ ही भू अधिकार योजना के अंतर्गत गरीबों को आवासीय पट्टों का भी वितरण किया जाएगा।
सोमवार को कलेक्टर संदीप जीआर, जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार, एडीएम नम: शिवाय अरजरिया, एएसपी विक्रम सिंह, एसडीएम बलवीर रमण, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया सहित पूरा प्रशासनिक अमला स्टेडियम पहुंचा। यहां कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर बिजली, पानी, सुरक्षा, आवागमन आदि के इंतजामों की जांच की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर लेकर सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने कर्तव्य क निर्वहन करें।