22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की पदयात्रा रूट का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

छतरपुर. अगले सप्ताह 21 नवंबर से बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पदयात्रा के लिए निकल रहे हैं। 21 से 29 नवंबर तक की इस पदयात्रा में छतरपुर जिले में कहां-कहां यात्रा रूकेगी, कहां विश्राम होगा, कहां भोजन होगा इन सभी व्यवस्थाओं की जानकारी लेने कलेक्टर-एसपी ने बागेश्वर धाम से यूपी की सीमा देवरी बांध तक पूरे रास्ते का निरीक्षण किया।

2 min read
Google source verification
निरीक्षण करते कलेक्टर-एसपी

निरीक्षण करते कलेक्टर-एसपी

रूकने, जलपान, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं की ली जानकारी

छतरपुर. अगले सप्ताह 21 नवंबर से बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पदयात्रा के लिए निकल रहे हैं। 21 से 29 नवंबर तक की इस पदयात्रा में छतरपुर जिले में कहां-कहां यात्रा रूकेगी, कहां विश्राम होगा, कहां भोजन होगा इन सभी व्यवस्थाओं की जानकारी लेने कलेक्टर-एसपी ने बागेश्वर धाम से यूपी की सीमा देवरी बांध तक पूरे रास्ते का निरीक्षण किया।

यात्रा के उपप्रभारी नीशू नायक ने बताया कि कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन अपने मातहत अधिकारियों के साथ दोपहर में बागेश्वर धाम पहुंचे। नायक के मुताबिक बागेश्वर धाम में यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के रूकने की व्यवस्था से लेकर आमसभा किए जाने की जानकारी ली। कलेक्टर और एसपी ने बागेश्वर धाम से टॉवर तिगड्डा जाने के दौरान अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यात्रा का पहला पड़ाव कदारी तिराहा के पास स्थित खजुराहो फार्मेसी प्रांगण में होगा। अधिकारियों ने यहां की तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद अधिकारी ब्रजपुरा में स्वल्पाहार स्थल की जानकारी लेकर पेप्टेक टाउन पहुंचे। यहां यात्रा का दूसरा पड़ाव होगा। अधिकारी यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर मऊसहानियां पहुंचे जहां की तैयारियों का जायजा लिया। अगला पड़ाव नौगांव निकलकर शांति कॉलेज में हैं यहां की व्यवस्थाएं देखीं। अधिकारियों ने बड़ागांव बैरियर से लेकर देवरी रेस्टहाउस तक की जानकारी ली। जहां-जहां यात्रा का विश्राम है वहां पीने का पर्याप्त पानी हो, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, भोजन सहित अन्य आवश्यक संसाधनों के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली।

भीड़ का आंकलन करन व्यवस्थाएं जुटा रहा प्रशासन

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि छतरपुर जिले में चार दिन पदयात्रा रहेगी। जहां-जहां यात्रा का विश्राम है उसको ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। यात्रा में चलने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, शांतिपूर्वक यात्रा बढ़े इसको दृष्टिगत रखकर लगातार बैठकें चल रही हैं। कानून व्यवस्था को लेकर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के संंबंध में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखकर व्यवस्थाएं दुरूस्त बनाए रखने कार्य करेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से लगातार बैठकें चल रही हैं। निवाड़ी जिला एवं झांसी जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सागर एवं भोपाल स्तर से भी बल उपलब्ध होगा।