छतरपुर.सर्दी का सितम अब कहर ढाने लगा है। सुबह-शाम शीत लहर के साथ अब दोपहर को भी कड़ाके की सर्दी लोगों की कपकंपी छुड़ा रही है। हालात यह हैं कि सर्दी से धूप बेअसर साबित हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी सर्दी और परेशान करेगी। मंगलवार को सर्दी का पारा और चढ़ गया। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।