
हनीट्रैप में घिरे कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज का इस्तीफा
छतरपुर. बहुचर्चित हनीट्रैप कांड में घिरे कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने प्रदेश कांग्रेस कमेट के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है। हनीट्रैप मामले में न्यायालय में पेश की गई सीआइडी की चार्जशीट में नाम आने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। कार्रवाई के पहले ही उन्होंने इस्तीफा की पेशकश कर दी है और 8 साल में दो कार्यकाल पूरा होने पर युवाओं को मौका देने और पारिवारिक व व्यक्तिगत कारण से इस्तीफा देने की बात पत्र में लिखी हैं। १२ जनवरी को भेजे गए पत्र में उन्होंने ये भी लिखा कि दायित्व के निर्वहन में असहज महसूस कर रहे हैं, इसलिए इस्तीफा भेजा है। भविष्य में कांग्रेस की विचारधारा और पार्टी के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया है। गौरतलब है कि हनीट्रैप मामले में सीआइडी द्वारा न्यायालय में पेश की गई चार्जशीट में सरकारी गवाह मोनिका के हवाले से बताया गया है कि छतरपुर में मनोज त्रिवेदी और उनके 2 साथियों के वीडियो बनाए गए थे। लेकिन एक टीआई के मना करने पर आरती दयाल ने इन लोगों से वीडियो के बदले वसूली नहीं की थी। ये वीडियो आरती दयाल के भाई की सगाई के दौरान छतरपुर में एक फार्म हाउस पर बनाए जाने की बात भी सामने आई थी।
Published on:
14 Jan 2020 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
