लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 4 जून को शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर में मतगणना संपन्न की जाना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना निगरानी के लिए मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। प्रेक्षकों से मतगणना संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के संबंध में संपर्क किया जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र 51 छतरपुर, 49 चंदला, 50 राजनगर (संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़, 08 खजुराहो) के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक हुमायूं विश्वास मोबाइल नंबर 9434247495, सर्किट हाउस छतरपुर कमरा क्रमांक 1 में ठहरे है एवं विधानसभा क्षेत्र 48 महाराजपुर, 52 बिजावर, 53 मलहरा (संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़, 07 दमोह) के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक सुशील प्रताप सिंह मोबाइल नंबर 9453723040, सर्किट हाउस कमरा क्रमांक 2 छतरपुर में ठहरे हैं। प्रेक्षकों से शाम 4 से 5 बजे के बीच सर्किट हाउस में समक्ष में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही दूरभाष के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट छतरपुर स्थित वीसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर, मतगणना प्रेक्षक हुमायूं विश्वास, सुशील प्रताप सिंह की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों का द्वितीय काउंटिंग रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस दौरान एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिलिंद नागदेवे उपस्थित रहे।
Published on:
03 Jun 2024 10:53 am