
छतरपुर/लवकुशनगर. जिले के जिम्मेदार अधिकारी एक किसान की उस समस्या को नहीं देख पाए जिसे कई किलोमीटर दूर बैठे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने देख लिया। हैरानी की बात तो ये भी है कि क्रिकेटर के ट्वीट के बाद जिम्मेदार अधिकारी किसान की मदद करने के लिए भी पहुंच गए और अब किसान को मदद का आश्वासन देकर कृषि योजना का लाभ दिलाया है। पूरा मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर के हडुआ गांव का है जहां 74 साल के एक बुजुर्ग किसान ने अकेली ही पथरीली जमीन पर कुआं खोद डाला जिससे अब वो अपने खेत की फसल सींचकर फसल उगाएगा।
18 महीने में पथरीली जमीन खोदकर बनाया कुंआ
हडुआ गांव के रहने वाले 74 साल के बुजुर्ग किसान सीताराम राजपूत के पास ढाई बीघा जमीन है। लेकिन फसलों को पर्याप्त पानी देने के लिए कुआं नहीं था। किसान सीताराम ने कुआं खुदवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे लेकिन जब कोई सहायता नहीं मिली तो वो अकेले ही बिहार के दशरथ मांझी की तरह कुआं खोदने में जुट गया। रोजाना सुबह फावड़ा तगाड़ी लेकर खेत पर पहुंचता और कुआं खोदता। करीब 18 महीने तक अकेले ही खुदाई कर सीताराम ने पथरीली जमीन में कुआं खोद डाला। लेकिन किसान कुआं की मुडेर नहीं बांध पाया, जिससे बारिश में कुआं में मिट्टी जाने से कुआं मिट्टी से भर रहा है।
देखें वीडियो-
वीवीएस लक्ष्मण के ट्वीट के बाद जागे जिम्मेदार
किसान सीताराम के द्वारा अकेले कुआं खोदने की खबर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं लगी लेकिन ये बात पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण तक पहुंच गई और वीवीएस लक्ष्मण ने कुआं खोद रहे किसान की तस्वीर ट्वीट कर जिला प्रशासन से मदद की मांग की। लक्ष्मण के ट्वीट के बाद जिम्मेदारों की नींद खुली और अब जिला प्रशासन बुजुर्ग किसान की मदद करने आगे आया है। तहसीलदार अनिल तलैया ने किसान सीताराम का नवीन बीपीएल कार्ड जारी किया। इसके बाद हितग्राही का पात्रता पर्ची में नाम जोड़ा गया, साथ ही वृद्धावस्था पेंशन का प्रकरण तैयार किया गया, समग्र आईडी तैयार कर कपिलधारा कुआं, नंदन फलोद्यान के तहत पौधरोपण के लिए प्रकरण तैयार कर जिला पंचायत भेजा गया है।
देखें वीडियो-
Published on:
11 Feb 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
