23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खजुराहो में सुबह से उमड़ी पर्यटकों की भीड़

सुबह से ही खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में सैलानियों की बड़ी-बड़ी लाइन लगना शुरु हो गई, जो देर शाम तक लगी रही। पर्यटकों के अलावा स्थानीय निवासियों के मित्र,रिश्तेदार और मेहमान भी बड़ी संख्या में आए।

less than 1 minute read
Google source verification
khajuraho temple

पश्चिमी समूह के मंदिर देखने पहुंचे देसी विदेशी पर्यटक

छतरपुर. नए वर्ष 2025 की पहली तारीख को सुबह से ही खजुराहो में हजारों की संख्या में पर्यटक नया साल का उत्सव मनाने पहुंचे। बड़ी संख्या में लोगों ने सबसे पहले चंदेलकाली मतंगेश्वर मंदिर में दर्शन कर दिन की शुरुआत की। इसके साथ सुबह से ही खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में सैलानियों की बड़ी-बड़ी लाइन लगना शुरु हो गई, जो देर शाम तक लगी रही। पर्यटकों के अलावा स्थानीय निवासियों के मित्र,रिश्तेदार और मेहमान भी बड़ी संख्या में आए। एक जनवरी को खजुराहो में 30 हजार पर्यटक पहुंचे, जिसमें देसी पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रही।

साइलेंट जोन में पैदल पथ की रही अनुमति


पर्यटकों तथा नव वर्ष मनाने आई भीड़ को नियंत्रित करने साइलेंट जोन में केवल पैदल पथ को ही अनुमति दी गई। दोपहिया और चार पहिया वाहनों को बमीठा मार्ग पर मेला ग्राउंड तथा चिल्ड्रन पार्क,राजनगर मार्ग पर फेस्टिवल ग्राउंड तथा जैन मंदिर मार्ग पर खुले स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई।

सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र

खजुराहो के शिल्पी तिराहे तथा अग्रसेन चौक पर नंबर 1 खजुराहो का सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र रही, जहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ रही। नगर परिषद के चिल्ड्रन पार्क तथा पाहिल वाटिका परिसर में भी पर्यटकों ने पिकनिक मनाई। खजुराहो के आस-पास कई रमणीय और पिकनिक स्पॉट भी हैं,जिनमें प्रमुख रूप से कुटनी आइलैंड पर भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही रनेह फॉल,पांडव फॉल,बेनीगंज बांध,केन घडिय़ाल सहित केन नदी के किनारों के मनोरम स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे।