
छतरपुर. पंचायत कार्यालय में दलित व्यक्ति को कुर्सी पर बैठा देख एक युवक बौखला गया और उसने गाली-गलौज शुरु कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को समझाइश देकर शांत कराया और उसके घर पर उलाहना दे दिया। घर पर शिकायत पहुंचने से नाराज युवक ने अपने साथियों के साथ दलित व्यक्ति के घर पहुंचकर उसे बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल दलित व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही पुलिस को सूचना दी गई है।
मातगुवां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौका के सरपंच कृष्णगोपाल ने बताया कि गांव का हल्लू पुत्र मठोला अहिरवार 35 वर्ष कपिल धारा कूप योजना का लाभ लेने के लिए अपने दस्तावेज लेकर पंचायत कार्यालय आया था जहां वह कुर्सी पर बैठ गया। इसी बीच गांव का रोहित सिंह ठाकुर पंचायत कार्यालय पहुंचा जहां हल्लू को कुर्सी पर बैठा देख उसे गुस्सा आ गया और वह गाली-गलौज करने लगा।
मौके पर मौजूद सरपंच कृष्णगोपाल, सचिव अरविंद अहिरवार ने रोहित को शांत कराया और रोहित की शिकायत उसके माता-पिता से कर दी। शिकायत होने से बौखलाए रोहित ने अपने दो अन्य साथियों के साथ हल्लू अहिरवार के घर पहुंचकर हॉकी से उसे बुरी तरह पीट दिया। मारपीट में हल्लू के हाथ-पैर टूटने के साथ-साथ उसके सिर में गंभीर चोट आई है। घायल हल्लू को सरपंच कृष्णगोपाल अपने वाहन से अस्पताल लाए जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सरपंच ने बताया कि मातगुवां थाना पुलिस को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दे दी गई है।
Updated on:
26 Sept 2022 07:10 pm
Published on:
26 Sept 2022 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
