23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दतिया खजुराहो दिल्ली विमान सेवा को रुट हुआ अलॉट, 19 सीटर विमान होगा शुरु

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम 5.0 के तहत फ्लाइंग बिंग कंपनी करेगी संचालन, दतिया में एयरपोर्ट बनने का इंतजार

3 min read
Google source verification
खजुराहो एयरपोर्ट

खजुराहो एयरपोर्ट

छतरपुर. दतिया, खजुराहो और दिल्ली के बीच विमान सेवा के लिए रुट अलॉट हो गया है। इस रूट पर 19 सीटर विमान सेवा शुरु होगी। संचालन के लिए फ्लाइंग बिंग कंपनी को अनुमति मिली है। फिलहाल योजना के तहत दतिया की एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट को स्वरुप देने का काम चल रहा है। दतिया में एयरपोर्ट तैयार होते ही विमान का संचालन शुरु होगा। वर्ष 2017 में शुरु हुई क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के पांचवे चरण में सस्ते विमान सेवा की सुविधा खजुराहो-दतिया से मिलेगी।

600 किलोमीटर की सीमा समाप्त होने का मिला लाभ
देश में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) का पांचवां चरण शुरु हो गया है। इस चरण में 20 से 80 सीटर विमानों की श्रेणी-2 और 80 सीटों से ज्यादा वाली श्रेणी-3 के विमानों के संचालन पर फोकस किया गया है। पहले चरण की 600 किलोमीटर की सीमा को समाप्त कर दिया गया है और उड़ान के मूल और गंतव्य के बीच की दूरी के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। इसी का लाभ खजुराहो से दतिया के बीच उड़ान सेवा शुरु करने के रुप में मिलने जा रहा है।

अभी उड़ान भर रहे दो विमान
खजुराहो एयरपोर्ट से वर्तमान में दो विमान उड़ान भर रहे हैं। पहला विमान खजुराहो दिल्ली फ्लाइट दिल्ली से शाम 5 बजे खजुराहो के लिए उड़ान भरकर और शाम 06.20 बजे खजुराहो पहुंचती है। खजुराहो से शाम 06.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरकर रात 8 बजे दिल्ली पहुंचती है। फ्लाइट अभी सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को खजुराहो आ रही है। वहीं, दूसरी विमान सेवा खजुराहो से वाराणसी के बीच संचालित है। जो प्रतिदिन दोपहर 12.10 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दोपहर 1.10 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचता है। वाराणसी एयरपोर्ट से यही विमान दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरकर 2.25 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरता है।

ग्राहक संतुष्टि में खजुराहो एयरपोर्ट की ये है स्थिति
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्राहक संतुष्टि के पैमाने पर देश के सभी एयरपोर्ट की रैकिंग जारी की है। पिछले साल जारी रैकिंग में देश के 64 एयरपोर्ट के सर्वे में खजुराहो को 34वां स्थान मिला था। एयरपोर्ट को पब्लिक फीडबैक के 30 प्वाइंटों के आधार पर 4.32 प्वांइट दिए गए हैं। हालांकि पिछली बार वर्ष 2020 के सर्वे में शामिल खजुराहो की रैकिंग 51 से सुधकर 34 पर आ गई है, लेकिन अभी भी खजुराहो अपनी पुरानी पहचान हासिल नहीं कर पाया है। इन सर्वे में वर्ष 2021 में खजुराहो से विमान सेवा संचालित न होने से सर्वे में शामिल नहीं किया गया था, जबकि वर्ष 2019 में खजुराहो देश के 52 एयरपोर्ट में 4.59 अंक के साथ दसवें स्थान पर था। वहीं, दूसरे राउंड के सर्वे में खजुराहो एयरपोर्ट 4.62 अंक हासिल करने में सफल रहा। वहीं 2020 में पहली छमाही जनवरी से जून में खजुराहो को 4.61 और दूसरी छमाही जुलाई से दिसंबर में 4.57 अंक हासिल हो पाए थे।

इनका कहना है
उड़ान योजना के तहत खजुराहो-दतिया कनेक्टिविटी के लिए रुट अलॉट हुआ है। एयरपोर्ट तैयार होने पर विमान संचालन शुरु किया जाएगा।
संतोष सिंह, एयरपोर्ट निदेशक, खजुराहो