छतरपुर. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद छतरपुर जिले में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के दूरदराज क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय तक लगातार आपराधिक प्रवृत्ति के युवक सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इन घटनाओं से यह प्रतीत हो रहा है कि पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान और कार्रवाईयों का इन युवकों पर कोई असर नहीं हो रहा।
पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे बदमाश
छतरपुर. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद छतरपुर जिले में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के दूरदराज क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय तक लगातार आपराधिक प्रवृत्ति के युवक सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इन घटनाओं से यह प्रतीत हो रहा है कि पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान और कार्रवाईयों का इन युवकों पर कोई असर नहीं हो रहा।
ताजा मामला जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र की सीताराम कॉलोनी का है, जहां रहने वाले युवक डीपी ठाकुर ने अवैध हथियार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की है। इस तस्वीर में डीपी ठाकुर के पास एक अवैध हथियार दिखाई दे रहा है और साथ ही उसके ऊपर "302" लिखा हुआ है।