
भाभी को मुंह दिखाई में दी देशी पिस्टल
शादी के बाद मायके से विदा होकर जब नई नवेली दुल्हन पहली बार अपनी ससुराल पहुंचती है तो मुंह दिखाई की रस्म में उसे गिफ्ट मिलते हैं। कोई गिफ्ट में श्रंगार का सामान देता है तो कोई नेग में पैसे देता है। लेकिन छतरपुर में एक दुल्हन को उसके देवर ने देशी तमंचा गिफ्ट में दे दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं देवर ने भाभी के हाथ में तमंचा पकड़ाकर एक फोटो भी खिंचाई। इस फोटो को देवर ने सोशल मीडिया स्टेट्स पर डाला दिया जिसके कारण अब बात पुलिस तक पहुंच गई है और पुलिस भाभी के हाथ में तमंचा थमाने वाले देवर की तलाश कर रही है।
मामला छतरपुर के सिविल लाइन थाना इलाके के कतरवारा गांव का बताया जा रहा है। जहां बीते दिनों एक शादी हुई थी। शादी के बाद दुल्हन विदा होकर अपनी ससुराल आई जहां मुंह दिखाई की रस्म के दौरान देवर साहिल बंसल ने उसे गिफ्ट में तमंचा दे दिया। भाभी के हाथ में तमंचा थमाकर देवर साहिल ने एक फोटो भी खिंचाई और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। फोटो वायरल होते होते पुलिस तक पहुंच गई है और अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने के थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि तमंचा भेंट देने वाले युवक की सही पहचान कर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।
यह भी पढ़ें- होटल के कमरे से आ रही थी जोर-जोर से चीखने की आवाज, स्टाफ पहुंचा तो इस हालत में मिले युवक-युवती
Published on:
12 Mar 2024 10:34 pm

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
