
bageshwar dham road accident
Road Accident :मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब कार में सवार 11 श्रद्धालु भोपाल की ओर लौट रहे थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भीषण सड़क हादसा छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कादरी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ से बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए आए थे। वे सभी रविवार अलसुबह भोपाल के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान उनकी कार के सामने अचानक गाय आ गई, जिसको बचाने की कोशिश में कार पलट गई। हादसे में भौंरी, थाना खजूरी भोपाल निवासी महेश पिता नर्मदा प्रसाद पटेल (60) की मौके पर मौत हो गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को सागर मेडिकल कॉलेज और झांसी रेफर किया गया है।
Published on:
23 Feb 2025 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
