धाम के टेंट घटना: मृत के परिवार को बागेश्वर महाराज देगे एक दिन की चढ़ोत्तरी दक्षिणा..
बागेश्वर महाराज ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर मंच से घोषणा की। उन्होंने कहा, कल जो प्राकृतिक घटना हुई, हमने ऐसा विचार किया कि कल जो चढ़ोत्तरी मिली, उस पूरी चढ़ोत्तरी को मृतक परिवार को सौंपा जाए ताकि उनका जीवन चल सके और तो हम कुछ दे नहीं सकते,