18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर का हाल देखने साइकिल से निकले DIG, 23KM साइकिल चलाकर लोगों को किया जागरूक

छतरपुर के डीआईजी विवेक राज सिंह ने बुधवार की रात को साइकिल से घूमकर पूरे शहर का हाल जाना

less than 1 minute read
Google source verification
DIG Vivek Raj Singh

छतरपुर. मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर हर दिन बढ़ रहा है। बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहर भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। सीएम ने पुलिस को लॉक डाउन का पालन सख्ती से करवाने का आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में छतरपुर के डीआईजी विवेक राज सिंह ने बुधवार की रात को साइकिल से घूमकर पूरे शहर का हाल जाना है।

दरअसल, छतरपुर जिले में भी सख्त लॉक डाउन लागू है। पालन करवाने के लिए शहर में कई जगहों पर नाके बनवाए गए हैं। उन नाकों पर पुलिस की तैनाती की गई है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं का क्या हाल है, इसे जानने के लिए छतरपुर डीआईजी रात को साइकिल से अकेले निकल पड़े। वह साइकिल चलाते हुए छतरपुर से नौगांव पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने करीब 23 किमी का सफर किया।

लोगों को जागरूक करना है

डीआईजी विवेक राज सिंह ने कहा कि अगर कार से निकलता तो शहर का हाल नहीं देख पाता, यही कारण है कि शहर का हाल जानने के लिए साइकिल का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि मैं यह देखने निकला था कि लॉकडाउन के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उसका पालन हो रहा है कि नहीं। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करना है।