
District Panchayat CEO inspected the village panchayats,Chhatarpur,chhatarpur news,chhatarpur news in hindi,in chhatarpur,chhatarpur hindi news,
छतरपुर/बड़ामलहरा। शासन द्वारा गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है। इन्हीं शिकायत को लेकर जिला पंचायत सीईओ हर्ष दीक्षित ने कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणकार्य में लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ हर्ष दीक्षित को बड़ामलहरा पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। जिस पर सीईओ ने बडामलहरा विकासखण्ड के रानीताल, जसगुवा, सूरजपुरा कलां, सूरजपुरा रोड, का जिला पंचायत सीईओ हर्ष दीक्षित ने भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास, शौचालय एवं अन्य निर्माण कार्यों को जायता लिया। कार्य में कमियां पाये जाने पर जमकर फटकार लगाई तथा अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र ही पूरा कराने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बाहर शौचालय न जाने की सलाह दी।
इसके अलावा ग्राम पंचायत सूरजपुरा रोड के ग्राम बिनैदा में पंच परमेश्वर योजना मद से बनाये गये सीमेन्ट क्रंकीट रोड की खराब गुणवत्ता एवं सड़क की उंचाई कम होने पर रोड खुदवा कर देखा। साथ ही निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास एवं शौचालय अधूरे पाये गये। जिस पर संरपच व सचिवों को कड़ी फटकार भी लगाई। ग्राम पंचायत जसगुवा कलां में भी सीसी रोड की गुणवत्ता ठीक नही पाई गई। वहीं ग्राम पंचायत रानीताल में कई शौचालय अधूरे पाये गये। जिन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सूरजपुरा कलां में प्रधानमंत्री आवास योजन के आवासों में 75 आवास अधूरे पाये गये तथा 150 शौचालय बंद पाये गये। जिस पर सीईओ हर्ष ने किसी भी सूरत में आवासों को पूर्ण कराने एवं बंद पड़े शौचालयों का उपयोग कराये जाने के निर्देश दिये। बडामलहरा के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि अधूरे आवासों को एक समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश पंचायत के सचिव एवं सरपंचों को दिये गये है। साथ ही शौचालयों का उपयोग करने की हिदायत संबधित लोगों को दी गई है। अब देखना यह है कि क्या सीईओ के आदेश पर ग्राम पंचायत ग्रामीणों को शौचालय बनवाने प्रेरित करेगा। या फिर ठंडे बस्ते में रखकर शौचालय बाहर जाने की प्रथा चलती रहेंगी। निरीक्षण के दौरान एपीओ जिला पंचायत रामनरेश शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह, सहायक यंत्री मनरेगा एनके शर्मा एवं डीडी अहिरवार भी मौजूद रहे।
Published on:
27 Mar 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
