
चार साल में होंगी एस्सेल पार्क, वाटर क्रूज और गोल्फकोर्स समेत कई सुविधाएं
छतरपुर। भारत सरकार के संस्कृति विभाग की योजना के तहत खजुराहो में चार साल में आइकॉनिक सिटी तैयार किया जाना है। आइकॉनिक सिटी खजुराहो का डीपीआर बनना शुरु हो गया है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भारतीय पुरातत्व संरक्षण, मध्यप्रदेश पर्यटन मंडल, नगर परिषद, जनपद पंचायत, राजस्व विभाग की बैठक लेकर ऑइकॉनिक सिटी का डीपीआर बनाने के निर्देश देते हुए एक माह का समय तय किया है। ऑइकॉनिक सिटी के प्लान में खजुराहो को कई तरह की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। खजुराहो के आकर्षक व पर्यटन को बढ़ाने के कई प्रोजेक्ट इस प्लान में शामिल किए गए हैं।
ऑइकॉनिक सिटी का विजन प्लान
ऑइकॉनिक सिटी का विजन प्लान ऑइकॉनिक सिटी खजुराहो में एस्सेल जैसा पार्क विकसित करने का प्लान है। डीपीआर में इसके लिए जगह बनाई जा रही है। इसके साथ ही कुटनी डैम में वोटिंग के साथ ही क्रूज चलाने की योजना है। वहीं, दलता पहाड़ी पर गोल्फ कोर्स बनाने की अनुमति भी मांगी गई है। खजुराहो के ड्रेनेज को वल्र्ड क्लास बनानें, तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, चमतमाती सड़कें बनाने की योजना ऑइकॉनिक सिटी में योजना है। इसके साथ खजुराहो में शामिल होने जा रहे आसपास के 16 गांव को भी वल्र्ड हेरीटेज साइट खजुराहो के मुताबिक विकसित किया जाएगा।
देश में ये इन स्थानों को किया गया है आइकॉनिक सिटी में शामिल
ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, अजंता व एलौरा, हुमायूं का मकबरा, लाल किला, कुतुब मीनार, कोलवा, आमेर का किला, सारनाथ, धौलावीरा, खजुराहो, हंपी, महाबलिपुरम, काजीरंगा, कुमारकोम, महाबोधि मंदिर को देश में आइकॉनिक सिटी योजना में चिंहित कर काम किया जा रहा है।
मास्टर प्लान पर भी काम जारी
खजुराहो के मास्टर प्लान 2031 पर भी काम जारी है। मास्टर प्लान के दावे-आपत्ति के लिए अब सिर्फ 6 दिन का समय हैं। अभी तक की स्थिति में खजुराहो के मास्टर प्लान को लेकर दावा-आपत्ति नहीं आए हैं। 6 दिन में अगर कोई दावा आता है, तो उसका निराकरण किया जाएगा। अन्यथा कि स्थिति में मास्टर प्लान लागू किया जाएगा। इसी मास्टर प्लान को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ऑइकॉनिक सिटी के साथ तालमेल कर लागू किया जाएगा।
मार्च से मुंबई, दिल्ली और गया के लिए फ्लाइट
राजनगर एसडीएम डीपी द्विेदी ने बताया कि खजुराहो के आकर्षण और सुविधाओ को बढ़ाने की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है। मास्टर प्लान, ऑइकॉनिक सिटी पर काम शुरु हो गया है। इसके साथ ही मार्च माह से खजुराहो से मुंबई, दिल्ली, गया के लिए करीब 4 फ्लाइट के संचालन की संभावना है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पुरातत्व, पर्यटन, राजस्व, जनपद, नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक लेकर आगे की रणनीति पर काम करने के निर्देश दिए हैं। पूरी टीम द्वारा एक महीने में कार्ययोजना बनाने और 4 साल में प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने की प्लानिंग है।
Published on:
29 Jan 2021 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
