
Drain and CC construction was incomplete responsible unaware
छतरपुर। शहर के वार्ड क्रमांक-३८ में नगर पालिका परिषद द्वारा करीब एक वर्ष पहले नाली और सीसी रोड के लिए कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन नगर पालिका की उदासीनता और और ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक साल बाद भी कार्य अधूरा ही पड़ा है। वार्ड में कुछ जबह नाली बनाने के बाद कार्य को छोड़ दिया गया। वहीं सीसी रोड का कार्य अभी तक शुरू नहीं कराया जा सका। जिससे वार्ड के लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। यहां पर थोड़ी सी बारिष होने पर कीचड़ हो जाता है। तो वहीं पाइप लाइन व नाली के नाम पर रास्ते को खोद दिया गया था लेकिन वहां पर फिर से पुराई नहीं कराई गई। जहां पर बडे बडे गड्ढे हो चुके हैं। जहां से निकलने में लोगों को परेसान होना पड़ रहा है। इसके लिए वार्ड के लोगों ने कई बाद शिकायतें भी की हैं। लेकिन इसके बाद भी वहां पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। शहर के वार्ड क्रमांक-३८ में कृष्णा कॉलोनी, बीडी कॉलोनी, तुलसी नगर कॉलोनी, वेस्टर्न कॉलोनी और उनके आस-पास कई स्थानों पर नगर पालिका परिषद द्वारा नाली निर्माण और सीसी सड़क के निर्माण का ठेका दिया गया था। ठेका होने के बाद ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। लेकिन कुछ कार्य करने के बाद निर्माण कार्य बंद करा दिया गया। तब वहां के लोगों द्वारा अधिकारियों को शिकायत की गई। जिसपर फिर से कार्य शुरू कराया गया। लेकिन कार्य को पूर्ण किए बिना ही फिर से बंद कर दिया गया। इसकी शिकायत सम्बंधित नगर पालिका और जनसुनवाई में कलेक्टर से की गई थी। वहीं लेकिन अभी तक न तो शिकायत पर कोई कार्रवाई की गई और न ही कार्य पूर्ण कराया गया है। जिससे यहां के लोगों को भारी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है।
थोडी बारिष से भी होती है बड़ी परेसानी
वार्ड में अमृत जलम योजना के तहत वार्ड में नाली के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी। जिसके लिए वार्ड की सड़कों के बीचों बीच खोदकर लाइन बिछाई गई थी। लेकिन वहां पर सहीं तरीके से पुराई नहीं की गई। जिससे रास्तों में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जहां पर थोड़ी सी बारिष होने पर पानी भर जाता है और वहां से गुजरने वालों के लिए परेसानीन का सबब बन रहा है।
नाली ऊंची सड़क नीची, पहली बारिष में ही सड़क बनी तालाब
वार्ड में कुछ स्थानों पर नाली का निर्माण कराया गया है जहां पर नाली सड़क से ऊपर है जिससे दो दिन पहले हुई बारिष में सड़क तालाब में तब्दील हो गई। यहां पर सीसी सड़क का निर्माण होना था। लेकिन ठेकेदार द्वारा एक साल से अधिक समय होने के बाद भी अभी तक न तो नाली निर्माण का कार्य पूरा हो सका और न ही सीसी रोड का कार्य शुरू हो सका। जिससे लोगों को खासी परेसानी हो रही है।
लाइन सही करने के लिए थे गड्ढ़े, अभी तक नहीं भरे
देरी रोड स्थित वार्ड क्रमांक-३८ में पाइप लाइन डाली गई थी। इसके बाद वहां पर कई तबह से लीक होने पर पाइन को सुधारने के लिए खोदा गया था। लेकिन वेस्टर्न कॉलोनी में खोदा गया गड्ढा अभी तक नहीं भरा गया है। जिससे वहां पर आए दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती हैं।
इनका कहना है
वार्डों में नाली व सीसी सड़क का कार्य कराया जा रहा है। अगर ठेकेदार द्वारा कहीं का कार्य रोक दिया है। तो कारण की जानकारी कर वहां पर जल्द ही कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा जाएगा।
हरीहर गंदर्भ सीएमओ नगर पालिका छतरपुर
Published on:
11 May 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
