20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक महीने की साधना मंच पर होगी साकार, नाटक, डांस और गीतों से सजेगी महफिल

समर कैंप में शामिल शहर के बच्चों ने निखारा अपना हुनर, 30 मई को होगा समापन

2 min read
Google source verification
Drama, dance and song The ceremony Summer camp

Drama, dance and song The ceremony Summer camp

छतरपुर। शहर के गांधी आश्रम में चल रहा बच्चों का समर कैंप समापन की ओर बढ़ रहा है। एक महीने की कठिन साधना से बच्चों ने अपने अंदर का हुनर निखारकर उसके प्रदर्शन की भी तैयारी कर ली है। 30 मई के एक बड़े समारोह में बच्चों के समर कैंप का समापन होगा। इसमें बच्चे अपने-अपने हुनर की प्रस्तुतियां देंगे। समर कैंप में शामिल बच्चे गीत-संगीत, नाटक, डांस से लेकर हर उस विधा का प्रदर्शन करेंगे जो उन्होंने नियमित अभ्यास से सीखी है।
एक महीने पहले गांधी आश्रम में मप्र गांधी स्मारक निधि और भारतीय जन नाट्स संघ इप्टा के संयुक्त तत्वाधान में 1 मई से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में सौ से ज्यादा बच्चे शामिल हुए। उन्होंने खेल-खेल में अपने हुनर को समझा और फिर उसे निखारने के लिए इस भीषण गर्मी में कड़ी तपस्या भी की। हर दिन सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक बच्चों ने अलग-अलग कालखंडों में अपने हुनर को निखारने में कड़ी साधना की। एक महीने बाद अब जाकर बच्चों का हुनर निखरकर सामने आया है। बच्चों ने पेंटिंग बनाकर अपनी कल्पनाओं को इतने अच्छे से साकार किया कि मानो एक कुशल चित्रकार ने उसे बनाया हो। इसी तरह नाटक में शामिल बच्चों का अभियान किसी उम्दा कलाकार की तरह दिखता है। कथक और फोक डांस में बच्चों के थिरकते कदम उनकी कुशलता के गवाह बन रहे हैं। गायन में भी बच्चों ने अपने हुनर का लोहा मनवा लिया है। क्राफ्ट में भी बच्चों ने बहुत कुछ बनाया है। बच्चों की एक महीने की यह कार्यकुशलता अब 30 मई को रंग मंच पर दिखेगी।
पानी और किसानों की समस्या को रेखांकित करेगा नाटक :
बच्चों ने समर कैंप में सीखे अभिनय के बाद एक अच्छा नाटक तैयार किया है। सामयिक परिवेश से संबंध रखने वाले इस नाटक में बच्चों ने बुंदेलखंड में पानी की समस्या और किसानों की पीड़ा को बखूबी प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। इस नाटक में सबसे ज्यादा बच्चे शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा बच्चे चार डांस भी प्रस्तुत करेंगे। इनमें समूह नृत्य, एकल नृत्य कथक और फोक डांस का मिक्स आयटम रहेगा। इसके साथ ही दो गीत होंगे जिसमें भजन और समूह गीत व एकल गीत होगा। बच्चों द्वारा बनाए गए आट्र्स की यहां प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम :
समर कैंप का समापन ३० मई को किशोर सागर तालाब पर स्थित ऑडिटोरियम में होगा। शाम 7 बजे से यहां खुले मंच पर बच्चे नाटक, गायन, वादन, डांस और अपनी कला की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के बनाए क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी सजेगी। भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के शिवेंद्र शुक्ला और मप्र गांधी स्मारक निधि की दमयंती पाणी ने शहर के लोगों को बच्चो की कला साधना को देखने के लिए आमंत्रित किया है।