बोले सीएम
छतरपुर. दमोह के स्कूल मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पढ़ाई शिक्षा नीति के अनुसार होगी, कोई भी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमर्जी से ड्रेस कोड लागू नही कर सकता। स्कोर्प बांधो या ऐसी कविता गाओ जिसका भारत भूमि से सम्बंध नही है, ये मध्यप्रदेश में नही चलेगा। ऐसे स्कूलों के जांच के निर्देश देंगे। जैसा दमोह के स्कूल में हुआ कि कुछ भी बांध कर आओ, ये नही चलेगा।