
गर्मी से निजात पाने पिया पिपरमेंट का तेल, परिजन घबराकर अस्पताल ले भागे
छतरपुर . भीषण गर्मी से बचने के लिए मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक वृद्ध ने घर में रखा पिपरमेंट का तेल पी लिया, बुजुर्ग द्वारा तेल पीते ही उसका शरीर ठंडा पडऩे लगा, जिसे देख परिजन वृद्ध को लेकर तुरंत अस्पताल भागे, जहां बुजुर्ग का उपचार चल रहा है।
40 डिग्री से अधिक है तापमान
आपको बतादें कि मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, वर्तमान में एमपी के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है, ऐसे में लोगों को गर्मी से बचना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा है, हालात यह है कि लोग गर्मी से बचने के लिए घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं, क्योंकि दिन में तापमान चरम पर रहता है।
75 वर्षीय बुजुर्ग ने पिया तेल
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के भारतपुरा गांव में एक 75 वर्षीय वृद्ध मांग राजपूत ने गर्मी से निजात पाने के लिए घर में रखा पिपरमेंट का तेल पी लिया। चूंकि पिपरमेंट काफी ठंडा होता है, इस कारण तेल पीते ही वृद्ध का शरीर ठंडा पडऩे लगा, ऐसे में घबराकर परिजन वृद्ध को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां वृद्ध का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार आए भोपाल-शूटिंग से पहले शेयर की सेल्फी
अस्पताल लेकर भागे परिजन
वृद्ध को अस्पताल लेकर आए पाना बाई और ब्रजलाल ने बताया कि पिपरमेंट का तेल पीने के बाद जैसे ही हालात बिगडऩे लगी, तो हम घबरा गए, हम तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर आए। इस मामले में बिजावर स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक रूप से जांच कर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां वृद्ध का उपचार चल रहा है, हालांकि वृद्ध की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि अधिक मात्रा में तेल पी लेने से हालात ज्यादा खराब है, इसलिए प्राथमिक उपचार कर ऑब्जर्वेशन में रखा है।
Published on:
20 Mar 2022 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
