
BJP दफ्तर का करीब ढाई लाख बिजली बिल बकाया, विद्युत विभाग ने काटा कनेक्शन
छतरपुर/ मध्य प्रदेश में बुधवार को बिजली की दरों में 0.63 की बढ़ोतरी की गई है। बीते तीन सालों के मुकाबले कम ही सही, लेकिन प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर इसका भार पड़ेगा। सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, बावजूद इसके जिला इकाईयां अपनी ही सरकार को समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रही है। हम बात कर रहे हैं, भाजपा के छतरपुर स्थित कार्यालय के बिजली बिल का भुगतान लंबे समय से नहीं किया गया, जिस कारण पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग द्वारा कार्यलय प्रबंधन को चेतावनी दी जा रही थी और बुधवार को कार्रवाई करते हुए विभाग ने बीजेपी कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया।
पहले विभाग ने इश्तेहार देकर बिल जमा करने की अपील की थी
आपको बता दें कि, बीजेपी के छतरपुर कार्यालय पर विद्युत विभाग के 2 लाख 32 हजार 682 रुपए बिल की राशि बकाया है। कनेक्शन काटे जाने से पहले बिजली विभाग द्वारा इस संबंध में सार्वजनिक इश्तहार भी जारी किया था, जिसमें कार्यालय से बिल जमा करने की अपील की गई थी और बिल न जमा करने पर कार्रवाई स्वरूप चेतावनी देने के बाद बिजली काट दी है।
विभाग ने काटी बिजली
इसके अलावा, जिले में बिल भुगतन न करने वाले करीब 20 अन्य उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों और संस्थानों का बिजली कनेक्शन काटा है, इन्हीं में से बीजेपी कार्यालय भी एक है। फिलहाल, बीजेपी कार्यालय का काम अब अंधेरे में किया जा रहा है। हालांकि, जनरेटर की व्यवस्था है और कभी कभार जनरेटर चलाया जाता है फिलहाल, तो छतरपुर का बीजेपी दफ्तर अधेरे में डूबा हुआ है।
जिला अध्यक्ष ने किया बिजली काटे जाने का इंकार, लेकिन...
इस संबंध में जिला बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि, नियम कानून सबके लिए बराबर हैं। उन्होंने कहा कि, हमने 1 लाख रुपए का बिजली का बिल जमा किया था, लेकिन कहीं कोई गलती होने की वजह से उनका नाम भी बकायेदारों की सूची रखा गया है। उन्होंने कहा कि, वो इसे लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। साथ ही उन्होंने बिजली कनेक्शन काटे जाने की बात से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, भाजपा कार्यालय का कोई भी कनेक्शन नहीं काटा गया है, लेकिन कार्यलय की तस्वीर तो कुछ और ही हकीकत बयां कर रही है।
पत्रिका एक्सक्लुसिव, बारिश में भीगकर सड़ गई 50 करोड़ की धान- Video
Published on:
30 Jun 2021 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
