22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

हर महीने लाइन लॉस व चोरी में बर्बाद हो रही 1.32 करोड़ रुपए की बिजली

कुल खपत का 33 फीसदी हो रहा नुकसान, अब पकड़े जाने पर होगी एफआइआरशहरी क्षेत्र में चोरी पकडऩे बनाए 5 दल, चेकिंग में पकड़े गए 40 लोग

Google source verification

छतरपुर. शहर में 33 फीसदी बिजली चोरी या लाइन लॉस में बर्बाद जा रही है। करीब 4 करोड़ की बिलिंग में से 1 करोड़ 32 लाख रुपए तक की बिजली हर महीने चोरी हो रही है। बिजली चोरी को रोकने के लिए अब सख्त रवैया अपनाया गया गया है, ताकि बिजली सप्लाई का सुचारू रूप से संचालन हो सके। विशेष दलों द्वारा इस चैकिंग अभियान की शुरुआत इसी मई माह से की गई है, विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा 40 बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनके प्रस्ताव तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं। उक्त प्रकरणों में मीटर से छेड़छाड़, मीटर से पहले सर्विस वायर में कट लगाकर अलग से बिजली का उपयोग करना और अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने जैसी अनियमितताएं पाई गई हैं।

चोरी पकडऩे बनाए दल
बिजली कंपनी ने बिजली चोरी और मीटर गड़बड़ी को लेकर एक अलग से दल गठित किया है, इसमें बाहर के अधिकारी भी शामिल हैं। शहरी क्षेत्र के लिए 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीमें प्रत्येक मीटर की सघन चैकिंग करेंगी और कहां से बिजली चोरी हो रही इसकी पड़ताल की जा रही है। मीटर में गड़बड़ी को लेकर टीम के अधिकारियों द्वारा एक बड़ा ऐलान किया है, उनका कहना है कि कुछ उपभोक्ता मीटर में छेड़छाड़ करके खपत कम दर्शा रहे हैं, जबकि उनके घरों की खपत कई गुना हैं, ऐसे उपभोक्ताओं पर विशेष निगरानी की जा रहे हैं, जिनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

चलाया जा रहा अभियान
शहर के सहायक अभियंता सौरभ टिकरया ने बताया कि कार्यपालन अभियंता आरए मिश्रा के निर्देशन में टीमों का गठन करके कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर के चौबे कॉलोनी, चेतगिरी कॉलोनी, विश्वनाथ कॉलोनी, बजरंग नगर, देरी रोड, नया मोहल्ला, टोरिया मोहल्ला सहित चौक बाजार का कुछ क्षेत्र शामिल हैं, जहां पर अधिक बिजली चोरी की बात सामने आ रही है, यहां पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा इस विशेष अभियान के तहत सभी उपभोक्ताओं की चैकिंग की जा रही है।


लोड बढऩे की समस्या का किया निदान
गर्मी में बिजली की खपत बढऩे पर लोड बढऩे की समस्या पर लगाए ट्रांसफॉर्मर कार्यपालन अभियंता आरए मिश्रा ने बताया कि उक्त कार्रवाई के पूर्व विभाग ने स्थानों को भी चिह्नित किया है कि जहां पर अधिक लोड बढऩे से बिजली आपूर्ति में समस्या आ रही है। ऐसे शहर के 9 स्थानों का चयन किया गया है, जहां ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने का कार्य किया गया है। इसके अलावा शॉर्ट सर्किट की समस्या को शीघ्र दूर करने के लिए एबी स्विच लगाए गए हैं ताकि गड़बड़ी को सुगमता से ठीक किया जा सके। ईई ने बताया कि शहर में 44 हजार उपभोक्ता हैं, वर्तमान में एक लाख 20 हजार यूनिट की खपत हो रही है। भीषण गर्मी में यह खपत दो से तीन गुना तक पहुंचती है।