छतरपुर.एसडीओपी नौगांव एवं थाना प्रभारी नौगांव ने कस्बे में यातायात जागरूकता अभियान चलाया। वहीं, नगर पालिका अमले की मदद से मुख्य बाजार में सड़क से अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौरान एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम द्वारा पुलिस एवं नगर पालिका अमले के साथ नगर के मुख्य मार्गो व बाजार में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाकर सामग्री जब्त की गई। दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण ना करने हेतु आवश्यक समझाइश दी गई।