
Encroachment on Mahoba Road captured
छतरपुर। प्रशासन द्वारा तालाबों से अतिक्रमण हटाने के मामले में तो गंभीर नजर आ रहा है। जिसके चलते प्रशासन ने २३ मई को संकट मोचन से अतिक्रमण हटाया गया था। कुछ महीने पूर्व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत बस स्टैण्ड व महोबा रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया था। यह अभियान महोबा रोड के चर्च से गुरूदारे तक चलाया गया था। इसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान ठंडे बस्ते में रख दिया गया था। इस दौरान कई दुकाने, मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। गरीबी के चलते वह मकान तो नहीं दोबारा बनवा पाए। लेकिन वहा टीनसेट व हाथठेला संचालकों द्वारा जरूर वहीं की वहीं दुकाने फिर से संचालित की जा रही है। जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती है। लेकिन वहां जाम से निजात दिलाने के लिए एक भी टै्रफिक कर्मी भी मौजूद नहीं रहता है। दोपहर २ बजे के बाद से स्कूली वाहन व ट्रक सहित भारी वाहन गुजरते है। जिससे चर्च से लेकर चौराहा तक वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिलती है। ऐसी भीषण गर्मी में लोगों का निकलना मुश्किल होता है। वहीं जनता रोजाना घंटे भर जाम में फंसे देखे गए है।
शहर के महोबा रोड पर सड़क किनारे चर्च के पास दूध डेयरी व सब्जी की दुकाने लगी हुई है। छह महीने पूर्व तत्कालीन एसडीएम डीपी द्विवेदी द्वारा यहां से सब्जी दुकानों व मकानों पर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया था। इस अभियान से लोगों को उम्मीद बन गई थी। कि अब शायद जाम की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन उनके द्वारा न तो आगे की कार्रवाई की गई। जिसके चलते चार दिन बाद फिर से दुकान अपने स्थानों पर बिना भय के लगा ली गई। जो महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे अतिक्रमणकारी अब निर्डर होकर अतिक्रमण सड़क किनारे किया जा रहा है।
अतिक्रमण हटाने के दौरान मकानों को किया गया था जमीदोंज
-खबर के साथ फोटो है।
प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने के दौरान कई मकान व दुकानों सहित टपरों को जमीदोंज किया गया था। जिससे अन्य अतिक्रमणकारियों में भय के चलते स्वयं अतिक्रमण सौंरा रोड तक हटा लिया गया था। लेकिन नगर पालिका व प्रशासन द्वारा गुरूद्धारे के आगे कार्रवाई न कर वापिस लौट गए। वहीं मकान टूट जाने के बाद परिवार कुछ दिन क्षतिग्रस्त मकान में सामान की रखवाली करते सोने देखे गए थे। अब देखना यह है कि प्रशासन द्वारा एक ही तालाब पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। कि इसके बाद अन्य तालाबों व शहर के मुख्य मार्गो से भी अतिक्रमण हटाया
ट्रॉसफार्मर के नीचे संचालित हो रही दुकानें
महोबा रोड की तहर अन्य मार्गो पर ट्रॉसफार्मर के नीचे बिना मौत के डर के सब्जी व अन्य दुकाने लगाई जा रही है। जिसकी शिकायत भी कई बार की गई। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुध नहीं ली गई।
Published on:
26 May 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
