20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल बाद भी जटाशकर रोप-वे का निर्माण नहीं हो सका शुरू

जटाशंकर धाम में प्रस्तावित रोप-वे का कार्य घोषणा होने के करीब 5 साल बाद भी अधर में लटका है। जब जटाशंकर धाम में रोप-वे निर्माण का ऐलान हुआ था जब यहां आने वाले भक्तों में उत्साह देखने को मिला था लेकिन लोगों का यह सपना विभागीय हीला-हवाली के चलते पूरा नहीं हो सका।

2 min read
Google source verification
jatashankar

जटाशंकर

छतरपुर. जटाशंकर धाम में प्रस्तावित रोप-वे का कार्य घोषणा होने के करीब 5 साल बाद भी अधर में लटका है। जब जटाशंकर धाम में रोप-वे निर्माण का ऐलान हुआ था जब यहां आने वाले भक्तों में उत्साह देखने को मिला था लेकिन लोगों का यह सपना विभागीय हीला-हवाली के चलते पूरा नहीं हो सका।

कागजी कार्यवाही जारी


श्री जटाशंकर धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2019 में धाम पर रोप-वे लगवाए जाने की घोषणा हुई थी और वर्ष 2020-21 के बजट सत्र में भी इस पर चर्चा की गई लेकिन बावजूद इसके आज तक धाम पर रोप-वे सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में इस कार्य की फाइल वन विभाग और पर्यावरण विभाग में अटकी हुई है जिसे पास कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला बबलू द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संभावना है कि जल्द ही धाम पर रोप-वे निर्माण शुरू होगा।

2019 में हुई थी घोषणा


बिजावर क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला के प्रयास से 3 नवंबर 2019 को तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने बिजावर मेला ग्राउंड में आयोजित मोनिया महोत्सव में श्री जटाशंकर धाम में रोपवे लगवाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद मार्च 2020 में उनकी सरकार गिर गई। जिससे रोपवे लगाए जाने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक द्वारा किए गए प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर वर्ष 2021 में बजट भाषण के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री ने सदन के अंदर श्री जटाशंकर धाम में रोपवे लगवाए जाने की घोषणा की। इसके बाद मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग द्वारा यहां रोप-वे लगवाए जाने के लिए सर्वे आदि की प्रक्रिया करवाई गई।

टेंडर तो लगा लेकिन काम शुरू नहीं


पर्यटन विभाग द्वारा निकाले गए टेंडर के आधार पर कोलकाता की रोपवे इन रिसोर्ट कंपनी को श्री जटाशंकर धाम में रोपवे में लगाए जाने का ठेका मिला। प्रोजेक्ट प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप प्रक्रिया के तहत होने से इसकी सभी लागत रोप वे इन रिसोर्ट कंपनी को लगाना है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा यहां काम कराया जाएगा। 11 करोड़ की लागत बनने वाले इस प्रोजेक्ट को निजी कंपनी को 30 साल के लिए दिया जाएगा। निर्माण से लेकर 30 साल तक इस रोप-वे प्रोजेक्ट का संचालन कंपनी ही करेगी।

एक बार में 88 लोग पहुंचेंगे मंदिर


इस प्रोजेक्ट के तहत नीचे और ऊपर 2 मुख्य पिलर बनाए जाएंगे। एक अपर टर्मिनल प्वाइंट और एक लोवर टर्मिनल प्वाइंट बनाया जाएगा। बीच में 2 सिपोर्ट पिलर बनाए जाएंगे। इसमें 22 ट्रॉली (केबिन) लगेंगे, प्रत्येक ट्रॉली में 4 आदमी बैठाने की क्षमता होगी। रोप-वे की ऊंचाई 56 मीटर और नीचे से ऊपर तक लंबाई 470 मीटर रहेगी।