
Khajuraho Film Festival : ढिमरियाई लोकगीत से शुरु हुई शाम, बॉलीवुड के गीतों ने बांधा समां
छतरपुर/खजुराहो. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की पांचवी शाम बुंदेलखंड के ढिमरियाई लोकगीत की प्रस्तुति के साथ शुरु हुई। सरानी ग्रुप छतरपुर के कलाकारों ने हो रव मछरिया को व्याव तलैया में मड़वा गड़ो गीत पर लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद भोपाल से आए कलाकारों ने बॉलीवुड थीम पर डांस और सूफी गानों पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
छतरपुर की केडीएम एकेडमी के कलाकारों ने बॉलीवुड की फिल्मों पर प्रस्तुति देकर समा बांधा। कानपुर के सिंगर देवेश स्वरुप के गानों में महफिल को और रंगीन बना दिया। मुझे पीने का शौक नहीं मैं तो पीता हूं गम भुलाने को गीत गाने वाले गायक शब्बीर कुमार फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। कार्यक्रम में वॉलीवुड सिंगर मैन कौर, रामराज निरंजन, डॉ. नितिन मित्तल, खजुराहो की महिला दीप पटेल का सम्मान किया गया।
पढ़ें ये खास खबर- जब पैड और ग्लब्स पहनकर मैदान में उतरे सिंधिया, दिखाया बल्लेबाजी का हुनर
साहित्यकार डॉ.श्याम सुंदर दुबे को साहित्य गौरव सम्मान
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में संस्कृति विभाग से नामांकित मुख्य अतिथि के रूप में दमोह जिले की उपकाशी हटा से प्रदेश के गौरव सपूत प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार, ललित निबंधकार, कवि तथा लोकविद, आलोचक, विद्वान कथाकार डॉ.श्याम सुंदर दुबे को साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। फेस्टिवल संयोजक अभिनेता राजा बुन्देला, अभिनेत्री सुस्मिता मुखर्जी, क्लीन इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर डॉ.नंदिता पाठक ने डॉ. श्याम सुंदर दुबे को शॉल ओढ़ाकर श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इन कलाकारों को किया गया सम्मानित
इस दौरान डॉ.दुबे के सम्मान में पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ.दुबे ने खजुराहो की धरती को कला की शक्ति का केन्द्र बताया। उन्होंने कहा कि, यहां से सभी को जो जिस क्षेत्र में पारंगत हैं, उन्हें ऊर्जा और उत्कीर्णता मिलती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.श्याम सुंदर दुबे ने अभिनेता रोहिताश गौड़ समेत 200 से ज्यादा फिल्मी हस्तियों की मिमिक्री करने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन वीआईपी, आदि ईरानी,साबिर अली (भोपाल), उदय दहिया, मंजू गौतम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Published on:
09 Dec 2021 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
