16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह 7.30 बजे स्ट्रांग रूम में लॉक हो गईं इवीएम, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी से हो रही निगरानी

सीआइएसएफ, एसएएफ का बल कर रहा सुरक्षा 24 घंटे निगरानीसीएसपी और 4 टीआइ भी रखेंगे सुरक्षा व्यवस्था पर नजर

2 min read
Google source verification
Monitoring from CCTV

Monitoring from CCTV

छतरपुर। लकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सोमवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई। शाम 6 बजे वोटिंग थमने के बाद पोलिंग पार्टियों ने अपनी रवानगी की तैयारी शुरू कर दी। जिले की छह विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद 1566 मतदान केन्द्रों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो गया। इसके बाद पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी की मौजूदगी में इवीएम को सील किया गया, फिर सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां इवीएम लेकर छतरपुर के लिए रवाना कर दी गई। पास के मतदान केन्द्रों के दल छतरपुर स्थित एक्सीलैंस स्कूल के मतदान सामग्री वितरण व जमा केन्द्र पहुंच गए और इवीएम,वीपीपैट जमा करने का काम रात 10 बजे से शुरु हो गया। लेकिन दूर के दल सुबह 4 बजे तक पहुंचे।
कलेक्टर की मौजदूगी में हुई लॉक :
ेएक्सीलैंस स्कूल कैपस में सारे मतदान केन्द्रों के इवीएम और वीपीपैट पहुंचने के बाद सुबह 6 बजे कलेक्टर, प्रेक्षक, पर्यवेक्षकों, उप जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में इवीएम मशीनों को स्ट्रॉंग रुम में रखने की प्रक्रिया शुरु हुई। स्टॉंग रुम में सेक्टर के हिसाब से इवीएम को रखा गया,अब 23 मई को काउंटिंग के लिए ही स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। एक्सीलैंस स्कूल में बने स्ट्रांग रुम में सुबह 7.30 बजे तक 1566 मतदान केन्द्रों की सभी इवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में लॉक कर दी गई थीं।
केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षा बल कर रहे निगरानी :
इवीएम स्ट्रांग रुम में जमा होने के बाद सबसे पहले वहां लगे सुरक्षा बल की टीम को बदला गया। नई टीम के 50 जवानों ने सोमवार की रात ही मोर्चा संभाल लिया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 24 जवानों ने पहली सुरक्षा घेरा बनाया। वहीं राज्य सुरक्षा बल के 12 जवानों ने दूसरा सुरक्षा घेरा बनाया। जबकि जिला पुलिस बल का तीसरा सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सश सुरक्षा बल की सुरक्षा के साथ ही स्टांग रुम में सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है। इसके अलावा 4 थाना प्रभारियों को राउंड द क्लॉक तीसरे लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सीएसपी को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के समन्यवय और निगरानी की जिम्मेदारी भी दी गई है। स्टांग रुम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा, सीसीटीवी के साथ ही बेरीकेटिंग भी की गई है।
पारदर्शिता के लिए एलइडी पर डिस्प्ले :
स्ट्रांग रुम परिसर में लगी सीसीटीवी की तस्वीरों की लाइव डिस्प्ले के लिए एलइडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। ये स्क्रीन राजनीतिक दलों के एजेंटों के लिए लगाई गई है। ताकि सीसीटीवी की लाइव तस्वीरों के जरिए स्ट्रांग रुम परिसर की हर गतिविधि पर एजेंट नजर रख सके। राजनीतिक दलों के एजेंटों के रुकने के लिए टेंट लगाया गया है, वहीं एलइडी स्क्रीन भी लगाई गई है। स्ट्रांग रुम व इवीएम की सुरक्षा मे पारदर्शिता रखने के लिए एलइडी स्क्रीन लगाई गई है।
स्टांग रुम किया सील :
जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांग रुम में सारी इवीएम मशीनें लॉक कर दी गई हैं। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। एलइडी स्क्रीन भी लगाई गई है।
- राकेश सिंह मरकाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
24 घंटे सुरक्षा
स्ट्रांग रुम की सुरक्षा के लिए तीन लेयर बनाए गए हैं। सीआरपीएफ, एसएएफ और डीएफ का बल सुरक्षा में लगाया गया है। इसके साथ ही बेरिकेटिंग भी की गई है।
- जयराज कुबेर, एडिशनल एसपी छतरपुर