
Eye patients get rid of Chitrakoot, the hospital will get the facility
छतरपुर। जिले के नेत्र रोगियों के लिए अब मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट और दूर-दराज नही भकटना पडेगा। ऐसे मरीजों को अब शहर के लिा अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी। जिला अस्पताल में इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। जिला अस्पताल में पदस्थ विशेषज्ञों द्वारा कुशल इलाज किया गया। इसी के तहत गुरुवार को १५ मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए। इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत भी कई मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा चुके हैं। जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए जिले के साथ साथ टीकमगढ़, पन्ना, महोबा सहित आस पास के क्षेत्रों से आते हैं। लेकिन जिला अस्पताल में अभी तक नेत्र के मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा नहीं मिल रही थी। जिसके लिए मरीजों चित्रकूट, आगरा, सतना आदि दूर दूर तक भागना पडता था और इलाज होने के बाद रूटीन जांच के लिए बार-बार जाना पडता था। जिससे लोगों का समय और रुपए काफी खर्च हो रहा था। इसी को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी है और लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरपी पांडे ने बताया कि गुरुवार को जिला अस्पताल में पहला केंप लगाया गया था। इस कैम्प का इंजार्च नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रचना चौरसिया को बताया गया है। डॉ रचना चौरसिया द्वारा अपनी टीम के साथ गुरुवार को १५ मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि इस कैम्प को प्रतिदिन लगाने के लिए कहा गया है अगर मरीजों की संख्या कम आ रही है तो सप्ताह के किसी एक दिन सभी मरीजों को बुलाकर ऑपरेशन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को चस्मा, लेंस, दवा, भोजन आदि जिला अस्पताल की ओर से ही दिया जा रहा है। इसके लिए आई वार्ड में करब १५ बेड भी हैैं। वहीं कैम्प का इंजार्च नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रचना चौरसिया ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे। उन्होने बताया कि गुरुवार को राजनगर के 15 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए हैं। डॉ रचना चौरसिया ने बताया कि उनकी टीम में नर्सिंग स्टाफ मंजू मसीह, सिस्टर रुचि चौरसिया, ओफ्थलमिक असिस्टेंट संतोष तिवारी, राम खरे, सतीश दुबे, राकेश अवस्थी व बीपी सोनी ने सहयोग किया। वहीं मरीजों के परिजनों ने बताया कि उनको जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा होने से काफी राहत मिली है।
Published on:
15 Dec 2018 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
