27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिजनों ने रोड पर शव रखकर किया प्रदर्शन, सड़क हादसे में गई थी युवक की जान

road accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद गांव में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक युवक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन।

2 min read
Google source verification
Family members of young man died in a road accident protested in chhatarpur mp

road accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ा मामला सामने आया है। यहां चंदला थाना क्षेत्र के परमाझोर गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घायल युवक भागीरथ अहिरवार (46) की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हमला था।

चार दिन पहले हुई थी दुर्घटना

भागीरथ अहिरवार अपने रिश्तेदारों के साथ बाइक से चंदला आया था। लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी बाइक को टक्कर लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल गया। प्राथमिक उपचार के बाद भागीरथ को ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े- 7 से 14 मार्च तक नहीं होंगे कोई भी शुभ काम, बनेगा अबूझ मुहूर्त

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के परिवार का आरोप है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं था, बल्कि उनके बेटे को जानबूझकर चोट पहुंचाई गई। परिजनों का कहना है कि भागीरथ पर हमला किया गया और आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

गुस्साए परिजनों ने चंदला-राजनगर मार्ग पर बछौन गांव के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया। उनका साफ कहना था कि जब तक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं होती, वे रास्ता नहीं खोलेंगे।

यह भी पढ़े- MP Budget 2025-26 : 4 लाख करोड़ से ज्यादा होगा इस सत्र का बजट, 12 मार्च को पेश करेगी सरकार

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

घटना की जानकारी मिलते ही बछौन चौकी पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की और जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। हालांकि, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।