31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कान्हा की थीम पर बच्चों के बीच कराया फैंसी ड्रेस कॉम्प्टीशन

- श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी फेस्टिवल को थीम ईवेंट बनाकर किया जाने लगा सेलीब्रेट

2 min read
Google source verification
Fancy dress competition made on the theme of Kanha

Fancy dress competition made on the theme of Kanha


छतरपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के फेस्टिवल को थीम ईवेंट के रूप में सेलीब्रेट किए जाने का के्रज अब बढऩे लगा है। स्कूलों और कई सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं द्वारा इस फेस्टिवल को खास तरह से मनाया जाने लगा है। पिछले 5 सालों में कृष्ण रूप सज्जा और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के ईवेंट शहर में सबसे ज्यादा होने लगे हैं। यही कारण है कि शहर के मार्केट में श्रीकृष्ण और राधा के फैंसी ड्रेस भी बिकने लगे हैं। इस ट्रेंड में हर संस्था आगे निकलना चाह रही है। यही कारण है कि जन्माष्ठमी के एक सप्ताह पहले से ही शहर में ईवेंट शुरू हो गए हैं। मंगलवार को डीसेंट ग्रुप की ओर से स्कूली बच्चों के बीच यह खास ईवेंट करवाया गया। शहर के बच्चों को स्कूल परिसर में ही श्री$कृष्ण और राधा बनाकर टीचर ने सजाया और उनके बीच प्रतियोगिताएं कराईं। नन्हें कान्हा को झूले पर सजाया गया तो राधा झूला झुलाती नजर आईं। लेकिन जैसे ही राधा झूले पर सवार हुई, कान्हा ने उन्हें झुलाकर झांकी को जीवंत कर दिया। इस दौरान बच्चें ने धार्मिक गीतों पर जमकर डांस किया और ईवेंट स्थल को कुछ पल के लिए वृंदावन धाम जैसा बना दिया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक ड्रेस पहनकर श्रीकृष्ण के बालस्वरूप की याद दिलाई। बच्चों ने इस मौके पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।
मटकी फोड़कर खाया माखन :
बाल गोपाल बनकर आए छात्रों के बीच एक मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमेें लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। बच्चों ने गरबा की धुन पर नृत्य भी किया। कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों ने विधिवत श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर आरती में भाग लिया। बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। स्कूल में बच्चों को मिठाई वितरण कर साथ ही प्रिंसिपल मयूरी दुबे ने बच्चों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बारे मअवगत कराया। डायरेक्टरअशोक दुबे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए फ ल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की शरारतों में किस तरह से लोगों की भलाई का संदेश छिपा होता था। कार्यक्रम मेंं शिवानी नामदेव, पूजा सचान, मोहिनी तिवारी, ज्योति सोनी, प्रियंका विश्वकर्मा, नीलम विश्वकर्मा, मीनू परमार, माधुरी दुबे, अराधना सिंह, फिजा अफरीन, प्रीति लखेरा, रामदेवी लखेरा सहित बच्चों के अभिभावक व अन्य लोग मौजूद थे।
शहर में और भी होंगे आयोजन :
बाल-गोपाल कृष्ण को सजाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन शहर के गल्ला मंडी, सिंचाई कॉलोनी, महर्षि विद्या मंदिर सहित अनेक संस्थाओं में किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। उधर शहर में भी इस प्रतियोगिता को लेकर स्पेशल डे्रस और सजावट का सामान बिकने लगा है। धीरे-धीरे यह मार्केट भी शहर में तेजी से विस्तार ले रहा है। थीम ईवेंट के लिए स्पेशल ड्रेस का चलन बढऩे से इस फील्ड में भी व्यवसाय की संभावनाएं बढऩे लगी हैं।